ताजा खबरें

आदिवासी विरोधी सरकार आदिवासियों को कभी आगे बढ़ते देखना नहीं चाहती : आदित्य साहू

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : मधुपुर और डुमरी में दिवंगत मंत्रियों के आश्रितों को मंत्री बना कर चुनाव लड़वाने वाले जब स्वयं ही अपने उम्मीदवार को जिम्मेदारी उठाने के काबिल नहीं मान रहे, तो जनता के लिए समझने लायक क्या बचता है?

यह आदिवासी विरोधी सरकार किसी भी आदिवासी को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती। इनके लिए आदिवासी सिर्फ एक वोट बैंक है, उस से ज्यादा कुछ नहीं। आप सिर्फ वोट देकर अबुआ- अबुआ चिल्लाते रहिये, लेकिन गलती से भी कुछ मांगने की भूल मत कीजिये।

आदिवासियों पर लाठी चार्ज कराया गया 

नगड़ी, सिरमटोली, भोगनाडीह और पिछले हफ्ते चाईबासा में हमने देखा कि अपने हक और अधिकार मांगने वाले आदिवासियों पर इस सरकार द्वारा लाठी चार्ज करवाया जाता है। उन पर आंसू गैस के गोले चलवाए जाते हैं। उन पर फर्जी मामले डाल कर, उन्हें जेल भेजा जाता है। इस सच को अब राज्य का आदिवासी समाज समझने लगा है।

Share This News