युवा छात्रनेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सेक्रेटरी अजय सिंह का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मना, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई हस्तियां हुई शामिल
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : युवा नेता और झारखंड राज्य कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह का जन्मदिन आज बड़े ही धुमधाम और हर्षोल्लास के साथ बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन एडिटोरियम में मनाया गया. खचाखच भरे माइकल जॉन सभागार में युवाओं और युवतियों की उपस्थिति जोरदार थी. अजय सिंह जिंदाबाद के नारों के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता, विधानसभा में कांग्रेस के उप नेता राजेश कश्यप, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल अमर सिंह,कांग्रेस मीडिया प्रभारी सतीश पॉल मुंजी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले , शैलेंद्र सिंह, इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, रघुनाथ पांडे, झामुमो के नेता बबन राय, आनंद बिहारी दुबे , विजय खां, शिव शंकर सिंह, अविनाश सिंह राजा, राजेश सिंह राजू, रामेश्वर प्रसाद, अमरिंदर सिंह, गुरुमात सिंह तोते, आरके सिंह समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। आज हजारों युवाओं ने संकल्प लिया कि नशा मुक्त राष्ट्र समाज का निर्माण करेंगे एवं हर एक नौजवान ने यह भी संकल्प लिया कि सारे युवाओं को नशा न करने के लिए जागरूक करेंगे।
आदित्यपुर से माइकल जॉन एडिटोरियम तक सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली में शामिल हुये युवा
इसके पहले सैकड़ो युवाओं का काफिला अजय सिंह के आदित्यपुर स्थित आवास से बाइक रैली के रूप में करीब 1:00 बजे दोपहर माइकल जॉन ऑडिटोरियम पहुंचा. सबसे आगे बाइक पर अपने युवा साथियों के साथ अजय सिंह चल रहे थे। रैली की सबसे अहम बात यह रही की रैली में शामिल सभी बाइक सवार बड़े ही अनुशासित कतारबद्ध होकर बाइक रैली में आगे बढ़े रहे थे. रैली में आगे चल रहे अजय सिंह को कभी किसी ने ओवरटेक करने की कोशिश नहीं की. कहीं भी ट्रैफिक की समस्या नहीं हुई और ना ही सड़क जाम जैसी स्थिति देखने को मिली. जुलूस में शामिल सभी लोग अजय सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. यह जुलूस माइकल जॉन ऑडिटोरियम में पहुंचने के बाद एक सभा में तबदिल हो गया. अजय सिंह के जन्मदिन के जश्न का गवाह बने लोगों ने कई मर्तबा अजय सिंह जिंदाबाद, भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारे लगाते रहे.
स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हैं अजय सिंह
उल्लेखनीय है कि पिछले 10 वर्षों से इस युवा नेता का जन्मदिन युवा शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है. अजय सिंह स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हैं. समारोह के अंत में केक काटा गया और तमाम लोगों के बीच केक बांटे गए. साथ में दोपहर के लंच की भी व्यवस्था थी जहां मेहमानों के साथ-साथ पत्रकारों और इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने लंच का आनंद उठाया