नहीं रहे शहर के जानेमाने क्राईम रिपोर्टर, मनीष कुमार सिन्हा
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : शहर के जाने-माने पत्रकार और क्राइम रिपोर्टर के रूप में प्रसिद्ध 50 वर्षीय मनीष कुमार सिन्हा का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह पिछले कुछ वर्षों से न्यूरो की बीमारी से पीड़ित थे. चलने फिरने में वे असमर्थ हो गए थे. पिछले 5 वर्षों से अपने मानगो दाईगुट्टू स्थित आवास पर ही रहते थे. आज सुबह अचानक सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें आनन-फानन में ब्रह्मानंद हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन की खबर अखबार जगत में जंगल में आग की तरह फैल गयी और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दिखी. उनके आवास पर अखबार जगत से जुड़ी कई हस्तियां, राजनेता व दोस्त मित्रों के पहुंचने का सिलसिला आरम्भ हो गया. लोगों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की.
सुवर्णरेखा बर्निगघाट पर किया गया अंतिम संस्कार
इधर आज शाम मनीष कुमार सिन्हा का साकची स्थित स्वर्णरेखा बर्निग घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर शहर के लगभग सभी जाने-माने पत्रकार और प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा, न्यूज़ एडिटर संजीव भारद्वाज, प्रेस क्लब जमशेदपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जानीमानी पत्रकार अन्नी अमृता, वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, भाजपा नेता व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले समेत कई प्रमुख लोगों ने मनीष कुमार सिन्हा के अंतिम संस्कार में भाग लिया. अमरप्रीत सिंह कले मनीष कुमार सिन्हा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके निधन को पत्रकारित जगत की अपूर्णिय क्षति बताया.
प्रभात खबर ने मनीष को अलग पहचान दी
उल्लेखनीय है कि मनीष कुमार सिन्हा ने 1995 में दैनिक अखबार आज से अपने पत्रकारिता जीवन का सफर शुरू किया था. बाद में उन्होंने कुछ दिनों तक दैनिक हिंदुस्तान में भी काम किया. लेकिन प्रभात खबर में योगदान देने के बाद से अपने बीमार होने से पहले तक कार्यरत रहे. शहर के क्राइमरिपोर्ट की बात करें तो मनीष कुमार सिंह का कोई सानी नहीं. अपने समय में उन्होंने शहर ही नहीं अपराध जगत और पुलिस महकमा में भी अपनी लेखनी से तहलका मचा रखा था. उन्होंने क्राईम रिपोर्टिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई. इतना ही नहीं वे अपने साथियों और पत्रकार जगत से जुड़े लोगों के हर संभव सुख दुख में भी शामिल रहने की कोशिश करते थे. मनीष कुमार सिन्हा का जाना पत्रकार जगत की एक बड़ी क्षति है. पत्रकारिता जगत में वे लंबे समय तक याद किए जाते रहेंगे.
कानून के अच्छे जानकार थे मनीष : सुधीर कुमार पप्पू
उनके अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचे शहर के जाने-माने अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने उनकी लेखनी काफी सराहना की. कई बार तो उनके समाचार से पुलिस महकमा कपकपा उठता था. उन्होंने कहा कि मनीष कुमार सिन्हा की कमी पत्रकारिता जगत में लंबे समय तक खलती रहेगी. उन्होंने कहा कि मनीष उनके अच्छे मित्रों में से थे और कई मौकों पर समाचार को लेकर उनसे काफी तर्क वितर्क भी हुआ करता था. वह अच्छे जानकार थे. कानून की जानकारी उनके पास काफी अच्छी थी. उनकी स्मरण शक्ति बेमिसाल थी. किसी घटना को लंबे समय तक याद रखना यह उन्हीं के बूते की बात थी. मनीष की कमी उन्हें अपने जीवन में हमेशा खलती रहेगी. मनीष का निधन उनकी व्यक्तिगत क्षति है.