Entertainment

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : टाटा स्टील के जमशेदपुर स्थित प्लांट में सोमवार की रात एक अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना घटी, जिसमें हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम) विभाग में कार्यरत ठेका कर्मी विजय कुमार पाणिग्रही (उम्र 50 वर्ष) ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी। इस दुःखद घटना के बाद मंगलवार को पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू की पहल पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह उनके प्रतिनिधि गुंजन यादव ने कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच मुआवजा संबंधी सहमति बनवाई।

5 लाख रुपये की राशि स्व. विजय पाणिग्रही के खाते में तत्काल स्थानांतरित की गई

बिरसानगर स्थित आवास पर हुए इस समझौते में संवेदनशीलता और मानवता की मिसाल देखने को मिली। समझौते के तहत ठेका कंपनी की ओर से प्राथमिक राहत स्वरूप 5 लाख रुपये की राशि स्व. विजय पाणिग्रही के खाते में तत्काल आरटीजीएस के माध्यम से स्थानांतरित की गई। इसके अतिरिक्त, पीएफ, ईएसआईसी और ग्रेच्युटी के रूप में जमा लगभग साढ़े दस लाख रुपये की शीघ्र निकासी पर सहमति बनी। इसके साथ ही, स्व. विजय पाणिग्रही की सेवा आयु 60 वर्ष तक मानी जाएगी और इस अवधि तक उनके आश्रित परिवार को प्रतिमाह करीब 50 हजार रुपये की सहायता राशि ठेका कंपनी द्वारा भुगतान करने पर लिखित सहमति बनी, जिससे परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

विधायक पूर्णिमा साहू इस कठिन समय में परिजनों के साथ

इस अवसर पर गुंजन यादव ने कहा कि हम खोए हुए जीवन को वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन घड़ी में सहारा देने का प्रयास अवश्य कर सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि विधायक पूर्णिमा साहू इस कठिन समय में परिजनों के साथ हैं और भविष्य में भी हरसंभव सहयोग करने हेतु सक्रिय रहेंगे। इस दौरान भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव, बिरसानागर मंडल के भाजपा अध्यक्ष बबलू गोप, पूर्व मंडल अध्यक्ष बोलटू सरकार, श्रीराम प्रसाद, जगदीश पाणिग्रही, मनबोध दास,मृणाल बनर्जी, वापी परिदा, मिरिंडा नाग समेत स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *