एडीएल सनशाइन स्कूल कैंपस में अग्निशमन दस्ते ने किया अग्नि से बचाव के लिए मॉक ड्रिल
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : कदम के सामने स्थित एडीएल सनशाइन स्कूल परिसर में बुधवार को अग्निशमन के अधिकारियों द्वारा फायर मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें आग लगने की स्थिति में उस पर कैसे नियंत्रित किया जाए और आग की विभीषिका से कैसे रेस्क्यू किया जाए, इसकी जानकारी स्कूल के बच्चों को दी गई।
अग्निशमन यंत्रों का उपयोग और सुरक्षा प्रक्रियाओं की दी गई जानकारी
प्रशिक्षण में आमतौर पर आग लगने की स्थिति में अग्निशमन यंत्रों का उपयोग और सुरक्षा प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की जाती है, लेकिन आज के मॉक ड्रिल में स्कूली बच्चों को बताया गया की आग लगने की स्थिति में हम अपने आप को बचाते हुए कैसे आग पर त्वरित गति से नियंत्रण कर सकते हैं। यह भी बताया गया कि घर में या विद्यालय में अचानक आग लगने पर किस तरह से और त्वरित गरीब गति से सुरक्षात्मक उपाय किए जा सकते हैं। आज के मोब ड्रिल प्रशिक्षण में विद्यालय की प्राचार्या मंजू सिंह, विद्यालय के शिक्षकगण और बच्चे शामिल रहे।
बच्चों ने उत्साहित होकर आग लगने पर उससे बचाव के गुण सीखें

सभी बच्चों ने उत्साहित होकर बड़े ही सुलभ और बेहतर तरीके से अग्नि शमन के अधिकारियों द्वारा बताए गए उपाय और उससे संबंधित प्रशिक्षण को सीखा। आज के मॉक ड्रिल कार्यक्रम से बच्चों में बड़ा ही उत्साह देखने को मिला।
