श्रीकृष्ण की महिमा अपरंपार, सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि एवं सद्भाव बनाए रखें : काले
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : भुइंयाडीह स्थित ऑक्सीजन कॉलोनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने सहभागिता की। इस पावन अवसर पर कथा वाचक श्री श्यामा चरण महाराज के मुखारविंद से प्रवाहित अमृतवाणी का श्रवण कर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में अमरप्रीत सिंह काले हुए शामिल
कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं, मानव जीवन के उद्देश्य, धर्ममय आचरण तथा वैराग्य के गूढ़ रहस्यों का अत्यंत सरल एवं प्रभावशाली ढंग से वर्णन किया गया। महाराज जी की वाणी ने श्रोताओं के हृदय, मन और आत्मा को भक्ति, ज्ञान एवं आध्यात्मिक चेतना से आलोकित किया।
श्रीमद्भागवत कथा धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि मानव जीवन को सत्पथ का मार्गदर्शक
इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि मानव जीवन को सत्पथ पर ले जाने वाली मार्गदर्शक है। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से कर्म, करुणा, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। ऐसे आयोजनों से समाज में नैतिक मूल्यों, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना का विस्तार होता है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जनमानस को आत्मचिंतन का अवसर प्राप्त होता है। अंत में उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं सद्भाव बनाए रखने की कामना की।
