ताजा खबरेंराजनीति

राज्य के शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न, राज्य के कई मंत्रियों और विधायकों ने अंतिम संस्कार में भाग लिया, हजारों की भीड़ ने रामदास सोरेन अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर का शनिवार को घोड़ा बंधा स्थित उनकी जमीन पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पहले सड़क मार्ग से उनके पार्थिव शरीर को दोपहर बाद रांची से सड़क मार्ग द्वारा जमशेदपुर लाया गया, जहां साकची स्थित झामुमो संपर्क कार्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

साकची स्थित झामुमो कार्यालय में कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड मुक्ति मोर्चा के साकची स्थित कार्यालय से उनका पार्थिव शरीर उनके घोड़ाबांधा आवास लाया गया, लोगों के सब्र का बांध टूट पड़ा और लोगों की जीत पुकार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया। परिवार के लोग दहाड़े मारकर विलाप करने लगें. रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से झारखंड सरकार के मंत्री डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह, दीपक बिरुआ, विधायक समीर मोहंती, संजीव सरदार, भाजपा नेता रमेश हांसदा शहीद कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जहां से पारंपरिक रीति-रिवाज संपन्न करने के बाद उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. उनके पैतृक जमीन में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. स्वर्गीय रामदास सोरेन के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन ने मुखाग्नि दी.

भीड़ ने लगाई रामदास सोरेन अमर रहे के नारे

इस दौरान पूरा माहौल ‘रामदास सोरेन अमर रहें’, जब तक सूरज चांद रहेगा रामदास तेरा नाम रहेगा के गगन भेदी नारों से गूंजता रहा. इस बीच मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए राज्य के लिए इसे अपूरणीय क्षति बताया. जिसकी भरपाई निकट भविष्य में मुश्किल है। वहीं, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान और बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने भी रामदास सोरेन के निधन परअपनी संवेदना प्रकट की। कल ही गुरु जी के श्राद्ध कर्म में हिस्सा लेकर तमाम नेतागण वापस लौटे हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *