Event More News

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च

श्री दर्पण न्यूज, ,जमशेदपुर :  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने और आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुये प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने शनिवार को जुबली पार्क स्थित पत्रकार चौक पर कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। कैंडल मार्च के दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और हमले की कड़ी निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को इस कायराना हरकत का करारा जवाब दिया जाए। साथ ही मांग की गई कि सरकार इस जघन्य हमले में शामिल आतंकियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाने का प्रयास करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी रहे मौजूद

इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, महासचिव विनय पूर्ति, कोषाध्यक्ष अजय महतो, पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल, अजय शंकर, रंगाधर नंदा, राजेश लाल दास, नागेंद्र शर्मा, गोविंद पाठक, रत्नेश तिवारी, प्रमोद झा, मनोज सिंह, इंद्रजीत सिंह पिंटू, मो. अकबर, प्रभात कुमार, विनय उपाध्याय,राजेश सिंह, जीतेंद्र कुमार, परसंजीत सिंह, बिनोद केशरी, आनंद राव, मनोज रजक,मो जावेद, सरफराज खान, ऋषव श्रीवास्तव, रॉकी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे। कैंडल मार्च के जरिए पत्रकारों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया और देश की एकता- अखंडता एवं शांति बनाए रखने के संकल्प को दोहराया।

 

 

 

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *