ताजा खबरेंSports

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन लोक नृत्य के साथ है रंगारंग कार्यक्रम आयोजित, 418 प्रतिभागी जुटे

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : झारखंड सरकार के वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जमशेदपुर फॉरेस्ट डिवीजन की ओर तीन दिवसीय फोरेस्ट स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को उसका उद्घाटन पीसीसीएफ व एचओएफएफ अशोक कुमार, सीसीएफ वाइल्ड लाइफ एस आर नटेश, डीएफओ सबा आलम अंसारी समेत अन्य अतिथियों ने गुब्बारे उड़ा कर किया.

लोक नृत्य के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के नृत्य की भी हुई प्रस्तुति

उद्घाटन समारोह में कलाकारों ने गणेश वंदना, छऊ नृत्य समेत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर पीसीसीएफ व एचओएफएफ अशोक कुमार ने कहा कि जमशेदपुर खेलकूद के मामले में शुरू से आगे रहा है. जमशेदपुर को खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय मान्यता भी प्राप्त है, जिसमें टाटा स्टील का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर खेलों का आयोजन इस वर्ष देहरादून में 12 नवम्बर, 2025 को होना है. यह आयोजन हमारी तैयारी की झलक है. उन्होंने कहा खेलकूद से मानसिक व शारीरिक विकास के साथ साथ स्वास्थ्य संतुलन भी बना रहता है। ऐसे आयोजन में लोगों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

राज्य भर के 418 प्रतिभागी ले रहे स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा

राज्य स्तरीय फोरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में राज्य भर के करीब 418 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें रांची, धनबाद, हजारीबाग,, बोकारो, दुमका फोरेस्ट डिवीजन की टीम शामिल है. इस मौके पर अतिथियों तैराकी, आर्चरी प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरे व तृतीय स्थान पाने वाले को मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. इस मौके पर डीएफओ सबा आलम अंसारी, एपीसीसीएफ रवि रंजन, आरसीसीएफ रांची जब्बार सिंह, आरसीसीएफ दुमका डी वेंकटेश्वर, मानगो वन प्रमंडाधिकारी अधिकारी दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे।

Share This News

One thought on “जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन लोक नृत्य के साथ है रंगारंग कार्यक्रम आयोजित, 418 प्रतिभागी जुटे

  • I am often to blogging and i actually recognize your content. The article has really peaks my interest. I am going to bookmark your website and preserve checking for new information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *