ताजा खबरें

पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो की बहन कंचन देवी का उलियान स्थित निर्माणाधीन घर सीओ के आदेश से गिराया गया, कंचन महतो ने इसे अवैध और गैर कानूनी बताया 

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर: पूर्व सांसद शाहिद सुनील महतो की विधवा बहन कंचन महतो का कदम उलियान, वार्ड नंबर 2 स्थित अर्ध निर्मित ईट्ट के घर को जमशेदपुर अंचलाधिकारी द्वारा यह कहते हुए शुक्रवार को जमींदोज कर दिया गया कि उक्त मकान दूसरे की जमीन में है। सीओ का कहना है कि इस मामले में कंचन महतो को एक नोटिस भी दिया गया था जिसका जवाब कंचन महतो द्वारा नहीं दिया गया। इसके विपरीत कंचन महतो नोटिस के जवाब का रिसीविंग दिखाते हुए कहती हैं कि नोटिस का जवाब मैंने दिया था जिसे साजिश के तहत गायब किया गया है। यह पूरी तरह से गुमराह करने वाली बात है।

जमीन का मामला कोर्ट में है विचाराधीन

कंचन महतो कदमा भाटिया बस्ती स्थित अपने मकान में परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने अंचलाधिकारी द्वारा की गई इस कार्रवाई को पूरी तरह गैर कानूनी और अवैध करार दिया है। कंचन महतो ने कहा कि उक्त जमीन जिसका खाता नम्बर 1217, प्लॉट नंबर 2372, 2376, 2377, 2378 और 2379 है जो उनके ससुर के नाम से है। पिछले 40 वर्षों से उपरोक्त प्लॉट पर उनका और उनके ससुर का दखल कबज है। कंचन देवी का कहना है कि इस जमीन के एक प्लॉट पर उसने अपनी गाय को रखने के लिए ईट्ट का मकान बनवाया था, जो अभी निर्मणाधीन था। इस जमीन को लेकर वह कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल कर चुकी है, जिसमें कोर्ट से यह मांग की गई है कि उपरोक्त जमीन उनके कब्जे में है जो उनके ससुर के नाम से है उसका म्यूटेशन कराये जाने और उसकी रसीद काटे जाने की अनुमति दी जाए। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

सीओ ऑफिस की रिसीविंग होने के बावजूद गुमराह कर की गई कार्रवाई

इस बीच सीओ ऑफिस से भेजे गए एक नोटिस का जवाब भी उसने भेज दिया था। जिसकी रिसीविंग वह दिखाती हैं। कंचन देवी ने बताया कि शुक्रवार को अचानक डोजर के साथ सीओ मौके पर पहुंचे और और घर गिरने की कार्रवाई शुरू कर दी। उसके विरोध करने के बाद भी घर को गिरा दिया गया। वह बार-बार कहती रही की जमीन का कागजात उसके पास है, और वह नोटिस का जवाब दे चुकी है । लेकिन सीओ नहीं माने और उन्होंने घर गिरा दिया। कंचन देवी का कहना है कि सीओ ने मौके पर उनसे कागजात प्रस्तुत करने को कहा।उसने कागजात प्रस्तुत करने के लिए कुछ समय की मांग की, लेकिन उसे समय नहीं दिया गया और घर गिरा दिया गया।

कंचन देवी ने ठेकेदार अशोक सिंह पर लगाया मिली भगत का आरोप

कंचन देवी का आरोप है कि ठेकेदार और जमीन कारोबारी अशोक सिंह की मिली भगत से उसके मकान को गिरा दिया गया है । जबकि प्लॉट के अन्य भाग पर अशोक सिंह गैर कानूनी तरीके से घर बनाकर और प्लाटिंग करके बेच रहा है। इसकी शिकायत भी वह सीओ और डीसी ऑफिस में कर चुकी है, लेकिन अशोक सिंह के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि उसके एक छोटे से गाय रखने वाले घर को गिरा दिया गया, जो उसकी खतियानी और कब्जे वाली जमीन पर है।कंचन देवी ने कहा कि सीओ द्वारा की गई इस कार्रवाई के खिलाफ वह डीसी से शिकायत करेगी और जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएगी।

Share This News