परसुडीह में छह लाख के गहनों की चोरी का उद्भेदन, 25 से 30 लाख रुपये के गहने व नकद राशि बरामद
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के प्रमथनगर में ताला तोड़कर नकद और आभूषण समेत हुई छह लाख रुपये की चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर उसमें शामिल सोनार समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब 25 से 30 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने व नकद रुपये बरामद किये हैं. गिरफ्तार किए गए बागबेड़ा सुभाष स्कूल जेपी रोड के पास के रहने वाले यश शर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने मानगो के रहने वाले गोल्डन कुमार सोनी नाम के सुवर्णकार को गिरफ्तार किया है. वह चोरी के गहनों का खरीददार है. उसकी दुकान से पुलिस ने करीब करीब 25 लाख रुपए मूल्य के गहने और गलाया हुआ 220 ग्राम सोना भी बरामद किया हैं. इसके अलावा यश शर्मा के ससुराल से पुलिस ने चोरी के सोने के गहने और नकद करीब 35000 रुपए भी बरामद किए हैं. साथ ही उसके पास से मोबाइल फोन, एख मोटर सायिकल भी पुलिस ने बरामद कर जब्त किया है. इस बात की जानकारी आज विधि व्यवस्था डीएसपी तौफिक अहमद ने अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाताओं को दी.
9 मार्च को हुई थी चोरी की यह घटना
डीएसपी ने बताया की चोरी की यह घटना 9 मार्च को हुई थी. प्रमथनगर की रहने वाली समित्री घोष ने परसुडीह थाना में एक आवेदन देकर बताया कि उनके बंद ग्रिल को टेढ़ा कर अपराधियों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. उनके अलमारी का लॉक तोड़कर के लॉकर से लाखों रुपए मूल्य के गहने और नकद रुपए की चोरी कर ली गई है. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की इस सिलसिले में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व परसुडीह थाना प्रभारी मो. फैज अहमद द्वारा किया गया. कांड के अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना एंव तकनिकी सहयोग से कांड का उद्दभेदन करते हुए पुलिस की टीम ने पूर्व से चोरी के मामले में अभियुक्त रहे यश शर्मा को हरहरगुट्टू सुभाष स्कूल जेपी रोड से गिरफ्तार किया.
चोरी के चार अलग-अलग मामलों में जेल जा चूका है यश शर्मा
पूछताछ में यश शर्मा ने बताया कि उसने चोरी की घटना को अकेले ही अंजाम दिया था. वह ब्राउनिष्ट है और नशे की जरूर की पूर्ति के लिए वह छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता है. इसके पहले भी वह चोरी के चार मामलों में जेल जा चूका है और उन मामलों में जमानत पर जेल से बाहर है. उसने बताया कि परसुडीह में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद उसने हिल व्यू कॉलोनी आईलेक्स सिनेमा हॉल मानगो के पास रहने वाले स्वर्णकार गोल्डन कुमार सोनी को चोरी के गाने बेच दिए हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गोल्डन कुमार सोनी की दुकान पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसने चोरी के गहनों को खरीदने की बात कही. जिसकी कीमत दो लाख रुपये बतायी गयी है. पुलिस ने आज दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है