समानता और अधिकारों की दिशा में ‘नमन’ का यह प्रयास सराहनीय – पूर्णिमा साहू
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ‘नमन’ द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का नेतृत्व संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने किया, जिसमें ‘नमन’ परिवार से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नारी शक्ति की प्रतीक एवं लोकप्रिय महिला विधायक पूर्णिमा दास साहू ने भाग लिया. उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति ‘नमन’ के प्रयासों की सराहना की और इसे समाज में समानता और समान अधिकारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
गणमान्य लोग कार्यक्रम में रहे मौजूद
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें नमन के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी राकेश्वर पांडे, वरिष्ठ पत्रकार एवं नमन के मुख्य संरक्षक बृजभूषण सिंह, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण, भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, एडवोकेट स्वाति मित्रा, एडवोकेट विनीता मिश्रा, कथावाचिका लता सिन्हा, शिक्षिका चंदन जायसवाल, भाजपा जमशेदपुर महानगर महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष राजपति देवी और पूर्व अध्यक्ष नीरू सिंह शामिल रहीं.
नमन महिलाओं को हर स्तर पर सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा – अमरप्रीत सिंह काले
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान किया गया और समाज में उनकी भूमिका को और सशक्त बनाने हेतु कई योजनाओं पर चर्चा की गई. अमरप्रीत सिंह काले ने अपने संबोधन में कहा “महिला दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि यह संकल्प लेने का दिन है कि हम पूरे वर्ष महिलाओं के सम्मान, अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए कार्य करेंगे। ‘नमन’ सदैव महिलाओं को हर स्तर पर सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा.
महिलाओं का सशक्तिकरण समाज के हर क्षेत्र में आवश्यक : पूर्णिमा साहू
विधायक पूर्णिमा दास साहू ने अपने संबोधन में कहा “महिलाओं का सशक्तिकरण समाज के हर क्षेत्र में आवश्यक है. यह केवल कानूनी अधिकारों तक सीमित नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक जागरूकता के माध्यम से भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए. हमें महिलाओं को हर मोर्चे पर समान अवसर और सम्मान देना होगा। ऐसे आयोजन महिलाओं को प्रेरित करते हैं और समाज में समानता व अधिकारों की दिशा में एक बड़ा कदम हैं. मैं ‘नमन’ संस्था को इस प्रयास के लिए बधाई देती हूं और आशा करती हूं कि हम सभी मिलकर महिलाओं के उत्थान के लिए और ठोस कदम उठाएंगे.
संस्था महिलाओं की प्रगति, सशक्तिकरण और अधिकारों के प्रति हमेशा रहेगी सक्रिय
कार्यक्रम के अंत में ‘नमन’ परिवार की ओर से यह संकल्प लिया गया कि संस्था महिलाओं की प्रगति, सशक्तिकरण और अधिकारों के प्रति हमेशा सक्रिय रहेगी और समाज में महिलाओं की भूमिका को और मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी. समारोह में उपस्थित हुईं सभी बहनों ने 23 मार्च को अखंड तिरंगा यात्रा को इस दसवे साल पर जोर शोर से भागीदारी निभाने का संकल्प दुहराया. समारोह में आई कुछ महिलाओं ने अपने अनुभव बताए कि नमन किस तरह से उनके साथ कदम मिलाते हुए सहभाव क़े साथ उनके विकास में योगदान कर रहा.