कपाली में हुई संदीप सिंह हत्याकांड में तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार, पिस्तौल व कारतूस बरामद
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : सरायकेला के कपाली ओपी पुलिस ने बीते दो दिसंबर को हांसाडुगरी फातिमा मस्जिद के समीप जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा निवासी संदीप कुमार सिंह की हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस सिलसिले में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आज उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार किये गये अपराधकर्मियों में शमशाद अंसारी, मोहम्मद शारिक और समसुद्दीन मोमिन शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
कपाली में फातिमा मस्जिद के पास से बरामद किया गया था संदीप का शव
सरायकेला एसपी मुकेश लुणायत ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि दो दिसंबर को कपाली ओपी क्षेत्र में फातिमा मस्जिद के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. शव की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई थी. वह जमशेदपुर के भुइयांडीह में लेडीज कॉर्नर चलाता था. कपाली पुलिस ने मृतक के भाई प्रदीप सिंह की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरु की. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया.
मृतक के पॉकेट से नगद रुपये के अलावे बाइक व फोन भी किये गये थे बरामद
जानकारी हो कि पुलिस ने मृतक के पॉकेट से 19,600 नगद, एक एंड्रॉइड फोन, एक मोटरसाइकिल JH05CX-2226 और लोन बुक आदि बरामद किया था. गिरफ्तार आरोपी समसुद्दीन मोमीन पहले भी कपाली ओपी क्षेत्र के कांड संख्या-118/ 2022 में गोवंशीय पशु क्रूरता के मामले में शामिल रहा है. छापेमारी अभियान में कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, एएसआई असलम अंसारी, एएसआई सुमित तिकीं, एएसआई मो. वसीर खान शामिल थे.