क्राईम

टेम्पो चालक सूरज प्रमाणिक हत्याकांड में हथियार के साथ तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार, बिना नम्बर की स्कूटी, मोबाइल फोन जब्त

श्री दर्पण न्यूज, ,जमशेदपुर : सोनारी की पुलिस ने सूरज प्रमाणिक की हत्या के महज 24 घंटों के अंदर हत्याकांड का खुलासा करते हुए हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीन ने सूरज प्रमाणिक की हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुये हत्या का कारण पुराना विवाद व सूरज द्वारा दी गई धमकी बताया है. वैसे पुलिस ने तीनों अपराधियों को शुक्रवार की शाम कोर्ट में प्रस्तुत करते हुये जेल भेज दिया है.  पूरे घटना की जानकारी एसएसपी किशोर कौशल व सिटी एसपी शिवाशिष द्वारा पत्रकारों को दी गई है. एसएसपी ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे सोनारी में जूनियर कारमेल कॉलेज के सामने वर्तमान में परसुडीह इलाके में रह रहे 30 वर्षीय टेम्पो चालक सूरज प्रमाणिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरु किया.

सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस को मिली महत्वपूर्ण कामयाबी 

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये सिटी एसपी शिवाशिष के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई. टीम में हेड क्वार्टर डीएसपी निरंजन तिवारी और थाना प्रभारी सोनारी को भी शामिल किया गया. कड़ी मशक्कत के उपरांत पुलिस ने देर रात हत्या में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आये अपराधियों में सोनारी पंचवटी नगर रोड नंबर 8 का मनोज जयसवाल उर्फ मनोज पगली, पंचवटी नगर रोड नंबर 1 का पिंटू सिंह उर्फ प्रकाश कुमार सिंह को डोभो पुल के पास से गिरफ्तार किया गया. दोनों के बयान के आधार पर पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास सिंह उर्फ हेते को निर्मल नगर काली मंदिर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पायी. पुलिस ने इनके पास से कांड में प्रयुक्त एक पिस्तौल, तीन जिंदा गोली, बिना नंबर प्लेट के स्कूटी और दो मोबाइल जब्त किया है. विकास सिंह उर्फ हेते हिस्ट्रीशीटर है.

जान मारने की धमकी दिये जाने के कारण सूरज की हुई हत्या

एसएसपी ने बताया कि सूरज को मनोज जायसवाल ने गोली मारी थी. उन्होंने बताया कि पुरानी दुश्मनी एवं मृतक सूरज प्रमाणिक द्वारा जान से मारने की धमकी देने के कारण उसकी हत्या की गई. वर्ष 2017 में मृतक ने मनोज जायसवाल उर्फ मनोज पगली पर जानलेवा हमला किया था. इस हमले में मनोज पगली बुरी तरह जख्मी हो गया था. बाद में सूरज ने उसे फिर से जान से मारने की धमकी दी थी. इस संबंध में सोनारी थाना ने मामला दर्ज कर सूरज को जेल भी भेजा था.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *