Editor's Pickताजा खबरें

टाइगर जयराम 13 को आएंगे शहर, संगठन हित में देंगे टिप्स माइकल जॉन में होगा जेएलकेएम का कार्यकर्ता सम्मेलन

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के सदस्यों की बैठक आज पार्टी के नगर अध्यक्ष राम प्रसाद महतो की अध्यक्षता में सर्किट हाउस एरिया स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में हुई. इस दौरान जिला, नगर एवं प्रखंड के कई कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में आगामी 13 जुलाई को बिष्टुपुर माइकल जॉन सभागार में होनेवाले कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी समीक्षा की गई एवं इसे सफल बनाने के लिये पदाधिकारियों को जिम्मेवारी बांटी गई.

कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे जय राम महतो

इस अवसर पर राम प्रसाद महतो ने जानकारी दी कि आगामी 13 जुलाई को होनेवाले कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक टाइगर जयराम कुमार महतो शामिल होंगे. उनके साथ पार्टी के और भी कई केन्द्रीय पदाधिकारी सम्मेलन में शिरकत करेंगे. विधायक श्री महतो इस दौरान कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेंगे तथा संगठन हित में कई बिंदू पर टिप्स देंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुख्य रुप से जन समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाने का निर्णय लिया है, जिसमें विधायक जयराम से और भी कई जानकारी हासिल करेंगे. उक्त कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से शुरु होगा. उम्मीद जताई गई कि कई पार्टियों के लोग विधायक श्री महतो के समक्ष जेएलकेएम की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे.

आज स पार्टी छोड़कर जेएलकेएम की सदस्यता ग्रहण करेंगे कई नेतागण

आज की बैठक में आजसू पार्टी छोड़ कई सदस्य जेएलकेएम की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हें माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया गया. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राम प्रसाद महतो के अलावा महासचिव मंटू महतो, संगठन सचिव रंजीत महतो, केन्द्रीय उपाध्यक्ष तरुण महतो, एससी मोर्चा के राजा कालिंदी, पूर्व प्रत्याशी बिनोद स्वांसी, राम दास मुर्मू, कोल्हान संगठन महासचिव तपन महतो सहित अन्य मौजूद थे.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *