Recent News

टीएसपीडीएल कर्मचारी यूनियन की कमिटी मीटिंग सम्पन्न, ग्रेड पर सकारात्मक पहल करने का निर्णय

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर  :  टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कर्मचारी यूनियन की कमिटी मीटिंग यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में रजिस्टर्ड कार्यालय बिष्टुपुर में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कर रहे महामंत्री अमन सिंह ने विगत बैठक की कार्यवाही से सभी को अवगत करवाया और बैठक में उठाए गए मुद्दों में से किन किन मुद्दों पर प्रबन्धन से वार्ता कर उसका निदान निकाला गया, उसको विस्तार से बताने का कार्य किया. बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकारणी के सदस्यों ने अक्टूबर 2023 से लंबित ग्रेड पर प्रबंधन से त्वरित वार्ता प्रारंभ करने का सुझाव दिया और ग्रेड कमिटी के सदस्य अमन सिंह, सच्चिदानंद, त्रिदेव सिंह और रमेश चौधरी से भी आग्रह किया कि आप भी कमिटी की बैठ कर रणनीति बनाए और प्रबन्धन के साथ जल्दी जल्दी वार्ता करे.

ग्रेड अच्छा और भविष्य को ध्यान रख कर करने की योजना : राकेश्वर पांडेय

ग्रेड कमिटी ने भी आश्वस्त किया कि जल्द ही बैठकों का दौर आरंभ होगा और मजदूर के हितों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ा जाएगा, साथ ही यूनियन के सभी सदस्यों ने एक साथ यूनियन के रजिस्ट्रेशन और रजिस्टर बी में दर्ज करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सच्चिदानंद का आभार प्रकट किया, यूनियन सदस्यों ने कहा कि मेडिकल को लेकर जो परेशानियां नए बहाल कर्मचारियों को आ रही थी उसको प्रबंधन से वार्ता कर सरल बनाया गया है अब नए कर्मचारियों को इन परेशानियों से नहीं झूझना पड़ेगा. पिछले दिनों वार्ता में प्रबंधन ने यूनियन को अवगत करवाया था की टाटा वन एमजी से मेडिसन को ट्राइल बेसिस पर दो महीना के लिए चलाया जा रहा है. लेकिन यूनियन सदस्यों ने कहा कि इसके साथ विकल्प मेडिसिन सेंटर भी चालू रहे ताकि कर्मचारियों को दवा मिलने में कोई दिक्कत ना हो।

मजदूरों के हितों की चिंता हम सभी को 

अंत में यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि मजदूर के हितों की चिंता हम सभी को है. उचित समय के साथ ग्रेड अच्छा और भविष्य को ध्यान में रख कर जल्द किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूनियन के सभी सदस्य एक एक मुद्दे पर गंभीर है और अपनी निगाहें बनाए हुए है. हम कर्मचारियों के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं. कैंटीन से लेकर ग्रेड, मेडिकल, मेडिक्लेम, प्रमोशन, क्वार्टर तथा प्रत्येक सुविधाओं को ध्यान में रखते है और प्रबन्धन के साथ निरंतर वार्ता कर सामंजस्य के साथ आगे बढ़ते हैं। बैठक में अमन सिंह, संजीव सिंह, दिनेश कुमार, त्रिदेव सिंह, सच्चिदानंद, शशि वीर राणा, रमेश चौधरी, अनीश झा, बी डी सिंह, आर रवि, राकेश कुमार, रंजन मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, मनोज कुमार सिंह, हरिशंकर प्रसाद उपस्थित थे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *