Recent News

बागबेड़ा महानगर विकास समिति के संयोजक बने विनोद राम और महिला मोर्चा की संयोजक बनी पवित्रा पांडे, समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने की घोषणा

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना को धरातल पर उतारने को लेकर बागबेड़ा रामनगर हनुमान मंदिर, प्रांगण में बागबेडा महानगर विकास समिति की एक बैठक ग्रामीण जनता के साथ समिति के अध्यक्ष सुबोध झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक का संचालन समाजसेवी पवित्रा पांडे ने की और बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना से घर-घर पाइप लाइन के माध्यम से पानी को प्राप्त करने के मुद्दे को राखा. समाजसेवी विनोद राम ने कहा बागबेड़ा हो या हर गुड्डू, कई बस्तियों में अभी तक पाइप बिछाने का काम विभाग द्वारा नहीं किया गया है. मांग की गई कि अभिलंब पाइप बिछाया जाए और पानी घर-घर उपलब्ध कराया जाए.

पानी के लिये समय देने के साथ-साथ करना होगा आंदोलन 

सुबोध झा अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने कहा स्वेच्छा से आप लोग आगे आए, आंदोलन करना होगा और समय भी देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आंदोलन के लिये एक कमेटी का निर्माण भी करना होगा. सभी लोगों ने एक स्वर में सर्वसम्मति से विनोद राम को बागबेड़ा महानगर विकास समिति का संयोजक ,और महिला मोर्चा की संयोजक पवित्र पांडे को बनाया जाऐ.

आंदोलन की रुपरेखा तैयारी की गई, उपायुक्त के माध्यम से पीएम को प्रथम चरण में सौपा जायेगा मांगपत्र

सुबोध झा ने कहा प्रथम चरण में बनाए गयी कमेटी की अगुवाई में प्रमुख सदस्य गण 7 जनवरी को उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपेगे. संयोजक विनोद राम ने कहा बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा. आज की बैठक में समिति के मुख्य सदस्य गण महिला मोर्चा की संयोजक पवित्र पांडे, , सावित्री देवी, पूजा देवी, रागिनी शर्मा, आरती देवी, संगीता बाई, मुन्नी सिंह, कुसुम ठाकुर, मीना यादव, सरिता यादव, प्रभावती देवी, मंजू देवी, शीतल मिश्रा, सूरज ओझा, प्रशांत कुमार सिंह, चितरंजन सिंह, राजेश शर्मा, कृष्णा साहू, लाल बाबू, कमलेश पूर्ति, मनोज सिन्हा, त्रिलोचन भगत, अजय पंडित, मनसा मंगल, अवधेश ठाकुर, लक्ष्मीकांत शाह, दुर्गा भगत, गुड़िया पांडे, दुलारी देवी, नेहा देवी, सुधा राव, उर्मिला देवी, गायत्री मिश्रा, जुगनू देवी एवं सैकड़ो ग्रामवासी बैठक में उपस्थित थे,

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *