Politics

मेरे द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखकर वोट करें – बन्ना गुप्ता

 श्री दपर्ण न्यूज, जमशेदपुर :  जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कई पदयात्राएं, नुक्कड़ सभाएं और चुनावी बैठकें की. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैंने पूरी ईमानदारी से विकास का काम किया है. गली गली में पेवर्स ब्लॉक की सड़कें बनवाई. सड़कों का चौड़ीकरण और पक्कीकरण करवाया. सोनारी दोमुहानी संगम के सौंदर्यीकरण का पहला चरण पूरा हो चुका है.

फ्लाइ ओवर के काम में अड़ंगा लगाने वाले वाले को जनता देगी करारा जवाब – बन्ना गुप्ता

बुजूर्ग बाबा आर्शीदवाद लेते मंत्री ब्न्ना गुप्ता

इस क्रम में भव्य द्वार एवं सीढ़ी का निर्माण संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण में पार्क एवं वाकिंग स्ट्रीट का निर्माण होगा. तीसरे चरण में चौपाटी के रुप में वेंडर्स स्ट्रीट विकसित करने की परियोजना है. मुझे सबसे बड़ी चिंता यह है कि कोई मानगो फ्लाइ ओवर का काम में अड़ंगा ना लगा दे. कोई सोनारी दोमुहानी संगम की आरती में विघ्न ना डाल दे. कोई जमशेदपुर की माताओं को मइंया योजना से वंचित ना कर दे.

बन्ना गुप्ता ने की गोवर्धन पूजा
बन्ना गुप्ता सोनारी में यादव समाज द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा में पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने गौ माता व गोवर्धन पूजन किया. उसके बाद यदुवंशी युवाओं द्वारा खेले जा रहे लाठी खेल में भी भाग लिया.

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *