बागबेड़ा क्षेत्र में उपायुक्त के आदेश पर टैंकरों से पानी की सप्लाई शुरु, सैकड़ों लोगों ने लाइन में लगकर पानी लिया
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बागबेड़ा गांधीनगर शाखा मैदान से शनिवार को टैंकरों से पानी आपूर्ति का शुभारंभ किया. बताते चलें कि बागबेड़ा क्षेत्र में पानी की आपूर्ति कराये जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था. उसके बाद उपायुक्त ने लोगों को टैंकरों से पानी की आपूर्ति का भरोसा दिया था. उपायुक्त के आदेश पर जुस्को कंपनी, तारापुर कंपनी, टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस के प्रमुख केशव कुमार रंजन एवं आपदा प्रबंधन के कोटे से बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह के सभी पंचायत क्षेत्र में टैंकरों से पानी सप्लाई की शरुवात की गई। इस मौके पर महिला मोर्चा की संयोजक पवित्रा पांडे, संयोजक विनोद राम, रामनगर के संयोजक राजू शर्मा, गांधीनगर के संयोजक दीपक दागी, भारतीय जनता पार्टी बागबेड़ा मंडल के महामंत्री विमलेश उपाध्याय, मुन्ना दागी, मीना देवी, सुनीता देवी, सरस्वती देवी सूरज दास, समेत स्थानीय लोग भी मौजूद थे. वहीं भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा कि बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना को धरातल पर उतरने के लिए बागबेड़ा महानगर विकास समिति का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.