युवा कांग्रेस नेता अजय सिंह का जन्मदिन युवा शक्ति दिवस के रुप में 31 जनवरी को मनायेंगे उनके फैंस, बाइक की विशाल रैली के साथ पहुंचेंगे माइकल जॉन ऑडिटोरियम, जहां होगा कार्यक्रम व कटेगा केक
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : कांग्रेस के युवा नेता और प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सिंह की समाज सेवा के क्षेत्र में अलग पहचान है. हमेशा से गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करने वाले अजय सिंह के दिल में युवाओं के प्रति विशेष स्नेह और जगह है. युवाओं का नेतृत्व करने वाले अजय सिंह का जन्मदिन उनके सहयोगी और युवा समर्थक 31 जनवरी को बड़े ही धुमधाम से युवा शक्ति दिवस के रूप में मनाते हैं. पिछले 10 वर्षों से उनके जन्मदिन को युवा शक्ति दिवस में के रूप में मनाने का सिलसिला चल रहा है. इस बार भी उनके जन्मदिन पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में 31 जनवरी को उनके युवा साथी उनका जन्मदिन मनाएंगे.
आदित्यपुर से बाइक रैली पहुंचेगी बिष्टुपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम
इस अवसर पर हजारों की संख्या में युवा विशाल मोटर साईकिल जुलूस के रूप में आदित्यपुर एस टाईप से लेकर बिष्टुपुर रिगल गोलचक्कर होते हुए माइकल जॉन ऑडिटोरियम बिष्टुपुर पहुंचेंगे, जहां दोपहर के 2 बजे से कार्यक्रम की शुरुवात होगी. यह कार्यक्रम नॉन पोलिटिकल होता है। इस कार्यक्रम में सभी दल के नेता शामिल होते है। कई विधायक एवं मंत्रीगण भी वहां उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक एवं उत्कृ ष्ट युवा समाज के लोगों को सम्मानित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में सभी युवा नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेंगे। ताकि एक बेहतर समाज, राष्ट्र और परिवार का निर्माण हो सके. हजारों युवा अजय सिंह को अपना आर्दश और युवा ह्रदय सम्राट कहते हैं. विगत 9 वर्षों से उनका जन्मदिन युवा शक्ति दिवस के रूप में वे मना रहे है। इस अवसर पर खुर्शीद आलम, दीपक महतो, इमरान, विक्की बानरा, विशाल सिंह, युवराज सिंह, आरीफ, प्रसनजीत बाउरी, रामचन्द्र एवं सैकड़ो युवा उपस्थित रहें।
समाजिक परिवर्तन के लिये चलाया जायेगा नशामुक्ति अभियान
इस अवसर पर केक काटे जाएंगे और गरीबों को उनकी जरूरत की सामग्री बांटी जाएगी. खासकर उनके जन्मदिन को नशा मुक्ति दिवस के लिए मनाया जाता है और इसके लिए जगह-जगह अभियान भी चलाए जाते हैं लोगों को यह बताने की कोशिश की जाती है की नशा पान से बच्चे और अपने साथ-साथ अपने परिवार और बच्चों का भविष्य भी बेहतर बनाएं इस सिलसिले में विष्णुपुरी स्थित स्थानीय होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें अजय सिंह के सहयोगात्मक भूमिका की सराहना की गई उनके संघ दिवस को नशा मुक्ति अभियान के तहत मनाने का निर्णय लिया गया उनके सहयोगियों ने बताया की अजय सिंह के कार्यों पर समाज सेवा में उनकी आम भूमिका को देखते हुए उनके जन्मदिन को बड़े पैमाने पर जमशेदपुर में मनाया जाता है