राजनीति

भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता पोटका के ग्रामीण इलाकों में परंपरागत वेशभूषा में मीरा मुंडा का कर रहे हैं प्रचार प्रसार

इस बार भाजपा सरकार,परिवर्तन की बहार का नारा देकर कर रहे वोटरों को मोटिवेट

पोटका विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार का एक नया तरीका इजाद किया है. “धोती वाला” प्रचार दल के नाम से गठित इस टीम में 50 सदस्य हैं. आदिवासी परंपरागत वेशभूषा और शर्ट में यह लोग वोट के लिए क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाकों में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं और भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा के लिए ग्रामीणों से वोट देने की मांग करते हैं. धोती वाले टीम का नेतृत्व करने वाले तुकाई मार्डी ने बताया की वे लोग आदिवासी समाज की परंपरागत वेशभूषा पहनकर सुदूर गांव में भाजपा उम्मीदवार मीरा मुंडा का प्रचार प्रसार करते हैं. लोगों को खासकर ग्रामीण को इस बात के लिए प्रेरित करते हैं कि उनकी समस्याओं का निदान भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है, अर्जुन मुंडा और मीरा मुंडा ही कर सकते हैं क्योंकि वे लोग आदिवासियों का दर्द समझते हैं, आदिवासियों के सुख-दुख को समझते हैं, उनके सुख-दुख में शामिल होते हैं इसलिए वोट मीरा मुंडा को ही किया जाए. तुकाई मार्डी ने बताया की वे 50 सदस्यीय धोती वाले प्रचार दल का नेतृत्व करते हैं. यह दल एक साथ सामूहिक रूप से ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाता है और भारतीय जनता पार्टी अर्जुन मुंडा और मीरा मुंडा के बारे में उनके कार्यों की जानकारी आदिवासी हितों से जुड़े कार्यों की जानकारी देता है.

तुकाई मार्डी ने बताया कि पूरे पोर्ट का इलाके में कल 70 आदिवासी गांव हैं जहां वे लोग घर-घर जाकर भाजपा और मीरा मुंडा का संदेश पहुंचाते हैं. पूरे ग्रामीणों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करते हैं कि परिवर्तन जरूरी है. एक ही व्यक्ति का चुनाव बार-बार करने से वह कार्य को समुचित ढंग से नहीं कर पता है इसलिए परिवर्तन जरूरी है. तुकाई मार्डी ने बताया कि इस बार वे लोग ग्रामीणों को नरेंद्र मोदी और अर्जुन मुंडा के हाथ को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्हें इस बात के लिए तैयार कर रहे हैं की झारखंड मुक्ति मोर्चा नहीं बल्कि भाजपा ही उन लोगों के विकास का कार्य कर सकती है. उन लोगों के हितों का कार्य कर सकती है इसलिए धोती वाला टीम इस बार परिवर्तन का प्रयास कर रही है और मीरा मुंडा को वोट देने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर रही है

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *