क्राईम

मारपीट व छेड़खानी की घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उलीडीह थाना के सामने धरना पर बैठे निर्दल प्रत्याशी शम्भूनाथ चौधरी

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के कुमरुम बस्ती में कल शाम एक महिला के साथ घर में घुसकर हुई मारपीट और उसकी बच्ची के साथ हमलावरों द्वारा की गई छेड़खानी के विरोध में जमशेदपुर पश्चिम से निर्दल प्रत्याशी शंभू नाथ चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ उलीडीह थाना के सामने धरना दिया और कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे धरना पर से नहीं उठेंगे. हालांकि  थाना प्रभारी द्वारा गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद देर रात धरना समाप्त किया गया.

गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद हुआ धरणा समाप्त 

इस संबंध में जानकारी देते हुए शंभू नाथ चौधरी ने बताया कि हमलावर बन्ना गुप्ता के समर्थक थे, जबकि पीड़ित व्यक्ति उनका समर्थक है. इस संबंध में उलीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़िता महिला के बयान पर दर्ज की गई प्राथमिक में पवन उपाध्याय, जीत कुमार, राजेंद्र सिंह, कृष्ण सिंह, राजीव सिंह का किरायेदार और  20 अज्ञात महिला और पुरुष हथियारबंद को भी आरोपित किया गया है. शंभू नाथ चौधरी ने बताया की हरवे हथियार, चापड़, लोहे का रोड लेकर उपरोक्त लोग शिकायतकर्ता महिला के घर पर धावा बोले और घर में घुसकर महिला की पिटाई की. उसकी बच्ची के साथ अश्लील हरकत की गई. महिला के बेटे के सिर में भी चोट लगी है, जिससे खून निकलने लगा. थाना में की गई शिकायत के बाद शंभू नाथ चौधरी धरना पर बैठे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *