क्राईम

उत्पाद विभाग के मालखाना से शराब चोरी करते तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : साकची थानान्तर्गत सेंड लेन रोड, मकान संख्या: 25 में अवस्थित उत्पाद विभाग के मालखाना के अन्दर रखे गये शराब की पेटियों की चोरी करते तीन अपराधियों को साकची पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से बोरों भर कर रखे गये भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब बरामद कर जब्त किये गये हैं. इसकी जानकारी सिटी एसपी शिव आशीष ने संवाददाताओं को दी. सिटी एसपी ने बताया कि रविवार की रात करीब 8.30 बजे उत्पाद विभाग के मालखाना में कुछ लोगों के होने की सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिनियुक्त गृहरक्षकों परशुराम सिंह, सागर माडी, सैन्य संख्याः 1731 के साथ मालखाना परिसर की घेराबंदी की जाने लगी.

दो भागते हुये व एक अंदर छुपे हालत में पुलिस के हत्थे चढ़ा

इसी बीच मालखाना के भीतर घुसे व्यक्तियों में से दो को मालखाना की पिछली दीवार से दो प्लास्टिक के बोरे में बंद कुछ सामान को गिराते हुए एवं दीवार फांद कर बाहर निकलता हुआ देखा गया. जिन्हें जबानों की मुस्तैदी से दीवार पार करते ही पकड़ लिया गया। साथ ही, मालखाना खोल कर देखने पर  मालखाना में रखे गए जब्त मदिरा प्रदर्श की पेटियों को फाड़ कर अस्त-व्यस्त व परिसर के आंगन में खुलने बाली खिड़की के छड को क्षतिग्रस्त पाया गया. एक अन्य व्यक्ति को मालखाना परिसर के आंगन में एक बोरे के साथ छिपा हुआ पकड़ा गया । व्यक्तियों के कब्जे वाले बोरों को खोल कर देखने पर पाया गया कि सभी बोरों में जब्त की गयी मदिरा की बोतलें रखी हुई है।

पकड़े गये सभी अपराधिक पृष्टभूमि के, मामला दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल

पकड़े गए व्यक्तियों से पूछने पर उनके द्वारा स्वीकारा गया कि वो लोग चोरी करने हेतु परिसर की दीवाल फांद कर घुसे थे एवं मदिरा चुराने हेतु मालखाना कक्ष में प्रवेश करने के लिए उनके द्वारा खिड़की के छड़ों को क्षतिग्रस्त किया गया है। उन व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर बार-बार अलग-अलग नाम बताया जा रहा था। सख्ती से पूछने पर उनलोगों द्वारा अपना नाम  मो० राशिद उर्फ आशिफ (उम्र: करीब 35 वर्ष),  रोड नं०-02, बगान शाही, मानगो का रहने वाला है. वर्तमान में वह साकची मार्केट स्थित फूटपाथ, पर रहता है. दूसरा मो० इरफान (उम्रः करीब 23 वर्ष),  रोड नं०-15. ओल्ड पुरुलिया रोड, मानगो का रहने वाला है. वर्तमान में वह बसत टॉकीज स्थित फूटपाथ पर रहता है. तीसरा राहुल पासवान (उम्रः करीब 26 वर्ष), रोड न०-01, न०: 03, सुरजन बगान, साकची का रहने वाला है. वर्तमान में वह सीतारामडेरा के छायानगर में रह रहा है.  सभी बोरों की विधिवत जब्ती सूची तैयार कर उसे जब्त किया गया. पकडाए व्यक्ति एवं जप्त प्रदर्श को थाना में सुपुर्द किया गया।

 

 

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *