रेलवे के कैरेज विभाग से सेवानिवृत हुए वरीय टेकनेशियां ए के महतो के सम्मेमान में फेयरवेल आयोजित
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : नौकरी से सभी को एक दिन सेवानिवृत होना है, परन्तु नौकरी के पुरे कार्यकाल मे जो अनुभव प्राप्त हुआ उसका लाभ लेकर जीवन को आगे बढ़ाना ही जीवन की सार्थकता है | उक्त बातें रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन, टाटानगर के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने रेलवे के कैरेज विभाग से सेवानिवृत हुए वरीय टेकनेशियां ए के महतो के मेन यार्ड में हुए फेयरवेल पार्टी मे कहीं |
ए के महतो ने अपने पुरे कार्यकाल में समय की पाबन्दी और कर्तव्यनिष्ठा की मिशाल पेश की
कार्यक्रम में मेनयार्ड के फ्रेट एसएसई विजय कुमार ने कहा कि रिटायर हो रहें ए के महतो ने अपने पुरे कार्यकाल में समय की पाबन्दी और कर्तव्यनिष्ठा की मिशाल पेश की है, जिससे दूसरे कर्मचारियों को प्रेरणा लेनी चाहिए | कार्यक्रम मे ए के महतो ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया | कार्यक्रम मे कैरेज विभाग के मेन यार्ड सहित, मेन सिक लाइन, वाशिंग लाइन, सीडीओ ऑफिस एवं प्लेटफॉर्म के सैकड़ो कर्मचारियों ने भाग किया और महतो को नया जीवन आरम्भ करने पर शुभकामनायें दी |
कार्यक्रम में आये अन्य आगंतुकों ने भी अपना सम्बोधित दिया
कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों मे आर पी गुप्ता, राहुल कुमार, पियूष सिन्हा, डी के भट्टाचर्या, डी हांसदा, पिंटू गोप सहित अनेक सुपरवाइजेर एवं कर्मचारियो ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त की | कार्यक्रम के अंत मे भोजन की व्यवस्था की गयी थी | कार्यक्रम का संचालक जयनेन्द्र राज ने किया था | कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बी भौमिक, संदीप सिंह, एस पी बिस्वास, नागेंद्र प्रसाद, टी के पाथाल, ज्योति लाल, प्रेम प्रकाश, आर एन साहू,जीवन कुमार, अशोक अजनबी, रणधीर मोदी, अनील महतो, सकल प्रसाद, जे के महतो, पी एस महाली, डी पी सिन्हा, रवि रंजन सहित काफ़ी संख्या मे कर्मचारियों ने भाग लिया |