Recent News

विधायक पूर्णिमा साहू ने जमशेदपुर पूर्वी में पानी के नए कनेक्शन हेतु एसएएफ आवंटन शिविर का किया उद्घाटन, हजारों लोगों के आवेदन हुए स्वीकृत, एक सप्ताह तक चलेगा शिविर

श्री दर्पण न्यूज,जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के आवासीय इलाकों में नए जल कनेक्शन के लिए स्व-मूल्यांकन फॉर्म (एसएएफ) नंबर आवंटन शिविर का उद्घाटन किया। शनिवार को भुइयांडीह स्थित नवोदय आदिवासी प्राथमिक विद्यालय, बाबूडीह में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने इस शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारियों, शहर प्रबंधक अनय राज, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। इस दौरान क्षेत्र के हजारों लोगों ने एसएएफ नंबर हेतु जरूरी कागजात के साथ अपने आवेदन जमा किये। वहीं, इन आवेदन की जांच कर आगे की कार्रवाई हेतु प्रक्रिया को पूर्ण किया गया।

भाग- दौड़ से मिलेगी निजात

इससे पहले, जमशेदपुर पूर्वी के निवासियों को बिष्टुपुर स्थित एसएएफ कार्यालय जाना पड़ता था, जो जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। अब इस शिविर के माध्यम से जमशेदपुर पूर्व के निवासियों को बिष्टुपुर नहीं जाना पड़ेगा और वे अपने क्षेत्र में ही एसएएफ नंबर प्राप्त कर सकेंगे। यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक सप्ताह तक चलेगा और जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए आगे भी इसे जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक नागरिक को जल उपलब्ध कराने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।

नियमित रुप से किया जायेगा शिविर का आयोजन

चूंकि जमशेदपुर में होल्डिंग नंबर की सुविधा नहीं है, इसलिए जेएनएसी द्वारा एस ए एफ नंबर जनरेट किया जाता है, जो नए जल कनेक्शन के लिए आवश्यक होता है। विधायक ने आश्वस्त करते हुए बताया कि जनता की मांग के अनुरूप इस तरह के शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर मिथिलेश साव, धनराज गुप्ता, मनोज यादव, आकाश ठाकुर, बंटी कालिंदी, मकरजी कालिंदी, अमन कुमार, सत्यनारायण साव, प्रमिला देवी, लक्ष्मी देवी, सरस्वती कुमारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *