दिन दहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला धातकीडीह, शराब माफिया को लगी तीन गोलियां, हालत गम्भीर, टीएमएच में चल रही चिकित्सा
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह दिन दहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. धातकीडीह चौक के पास बुधवार दोपहर लगभग एक बजे अपराधियों ने शराब माफियां मुन्ना घोष के 27 वर्षीय पुत्र शिवम घोष को निशाना बनाया और उसे तीन गोलियां मारी. उसके सिने में दो और पेट में एक गोली लगी है. गम्भीर हालत में उसे इलाज के लिये टीएमएच में दाखिल किया गया है. क्रिटिकल केयर यूनिट में उसकी हालत बेहद गम्भीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी शिवाशीष, डीएसपी सीसीआर मनोज कुमार ठाकुर समेत बिष्टुपुर थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया. हमले का कारण पुराना विवाद बताया गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
घटना के वक्त चौक से सत्तु खरीदकर घर लौट रहा था शिवम
घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुये सीसीआर में डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर जो इस क्षेत्र के प्रभारी डीएसपी भी हैं, ने बताया कि आज दोपहर के समय शिवम घोष अपने एक साथ की साथ धातकीडीह चौक से सत्तु खरीह कर अपने घर की ओर जो रहा था. तभी स्कूटी व बाइक से चार युवक पहुंचे और शिवम को रोककर उस पर पिस्तौल तान दी. शिवम ने उसकी पिस्तौल पकड़ने की कोशिश की तो पीछे से दो युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे एक के बाद एक तीन गोलियां मार दी. जख्मी होकर शिवम मौके पर गिर पड़ा. उसके बाद हमलावर मौके पर भार गये. इस बीच गोलियों की तड़तड़ाहटसे पूरा धातकीडीह दहल गया. अफरा-तफरी के माहौल के बीच मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गये. धातकीडीह हरिजन बस्ती और मेडिकल बस्ती की महिलायें और पुरुष मौके पर पहुंच गये और कांड के विरोध में हंगामा शुरु कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस की वजह से मामला शांत हो गये. घटना के सम्बंध में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की और मौके पर मुआयना किया.
सीसीटीवी फुटेज निकाला पुलिस ने, अपराधियों की हुई पहचान
डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि पूरी घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दो अपराधी एक बाइक से आएं और सड़क के किनारे पैदल जाकर शिवम् घोष को गोली मारी और पुनः अपने बाइक के पास पहुंचे और बड़े आराम से भाग निकले। पहले तो सुर्खिुयों में बताया गया कि शिवम की हत्या कर दी गई है. लेकिन बाद में पुलिस ने उसकी मौत के बिलकुल निराधार बताया और बताया कि वह जीवित है. उसकी हालत गम्भीर है. डीएसपी ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है. बहुत जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
पुलिस जांच में जुटी
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह गोलीकांड में आपसी रंजिश या अवैध कारोबार से जुड़े विवाद के कारण हुई होगी। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिसमें दो अपराधी बाइक से उतरकर शिवम् को गोली मारते और फिर फरार होते दिख रहे हैं। पुलिस घायल के परिवार और परिचितों से भी पूछताछ कर रही है।
इलाके में बढ़ी सतर्कता
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. धातकीडीह चौक और आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. लोगों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मामले के जल्द खुलासे का पुलिस ने किया दावा
पुलिस ने कहा है कि मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा और अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं, और पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। गोलीकांड को अंजाम देने वाले शास्त्री नगर और सोनारी के रहने वाले बताएं जा रहे हैं।