Event More News

अभिषेक शतक से चूके, कालीमाटी ने दलमा को 50 रनों से हराया, डिमना व सुवर्णरेखा का मैच टाई

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर :  मी़डिया कप क्रिकेट में शुक्रवार को कालीमाटी एकादश ने दलमा एकादश को 50 रन से हरा दिया। कीनन स्टेडियम में खेले गए मैच में आज अभिषेक सिंह की तूफानी पारी सुर्खियों में रही। अभिषेक के 51 गेंदो पर बनाए गए 99 रन और कप्तान रत्नेश तिवारी के 31 गेंदो पर बनाए गए 35 रनों की बदौलत कालीमाटी ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दलमा एकादश की टीम 15 ओवर में सात विकेट पर 116 रन ही बना सकी। दलमा एकादश की ओर से बुलंद इकबाल ने 29 गेंदो पर 50 रन और प्रसेनजीत 12 रन ही जोड़ सके। अभिषेक ने तीन विकेट लिए। अभिषेक को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया. डीएसपी हेडक्वार्टर भोला प्रसाद सिंह और सरायकेला की सीडीपीओ ने संयुक्त रुप से अभिषेक को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया.

डिमना व सुवर्णरेखा एकादश के बीच मुकाबला हुई टाई पर समाप्त

इससे पहले सुबह खेले गए डिमना एकादश और सुवर्ण रेखा एकादश के बीच खेले गये मैच का रोमांच खेल के अंतिम गेंद और उसके बाद भी बना रहा. अंतिम दो गेंदों पर जीत के लिये डिमना एकादश को सात रनों की जरुरत थी. सामने क्रीच पर चाणक्या साह थे और बॉल विकास शर्मा के हाथ थी. चाणक्या ने पहली गेंद पर जोरदार छक्का जड़ दिया. अब जीत के लिये एक गेंद पर एक रन की जरुरत थी. लगभग तय था कि डिमना यह मैच जीतने जा रहा है. लेकिन अंतिम गेंद पर पासा पलटा और चाणक्या लॉग आॉन शाट पर कैच कर लिये गये. मैच टाई हो गया. टाई ब्रेकर मैच खेलने के लिये सुवर्णरेखा एकादश सहमत नहीं हुई और वह प्वांइट का बटवारा चाहती थी. लेकिन डिमना टाई ब्रेकर चाहती थी. अंतत: बात नहीं बनी और दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट दिया गया. इस बात से डिमना सहमत नहीं हुई और उसने शेष मैच के बहिष्कार का फैसला कर लिया. लेकिन अंतिम रुप से कोई फैसला नहीं हुआ है.  बताते चलें कि सुवर्णरेखा एकादश ने दो विकेट पर 127 रन बनाए। डिमना एकादश ने भी आठ विकेट पर 127 रन ही बनाए। दोनों के बीच मैच टाई हो गया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *