Event More News

संस्थापक दिवस पर जे एन टाटा को टाटा संस के चेयरमैन चन्द्रशेखरन समेत तमाम पदाधिकारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

 श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर, 3 मार्च : टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 186वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से उत्साह पूर्वक जमशेदपुर में मनाई जा रही है। इस दौरान जुबिली पार्क समेत लगभग पूरे शहर को शानदार और आकर्षक ढंग से सजाया गया है. 2 मार्च को पूरे शहर में विद्युत सज्जा का उद्घाटन टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने किया। आज संस्थापक दिवस के अवसर पर जे एन टाटा को टाटा स्टील मुख्य द्वार पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ,टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ,कौशिक चैटर्जी, चाणक्य चौधरी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर टाटा स्टील की अनुशंसी इकाईयों व स्कूलों ने पारन परेड कर संस्थापक को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बैंड बाजे की धुन के साथ स्कूली छात्रायें परेड में शामिल हुई.

हमारा कमेंटमेंट जमशेदपुर के लिए काफी बड़ा : चन्द्रशेखरन 

बाद में मीडिया से बात करते हुए टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि हमारा कमेंटमेंट जमशेदपुर के लिए काफी बड़ा है। सब कुछ जमशेदपुर से शुरू हुआ है। आप लोग हमारे परिवार है। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि ए आई का प्रयोग देश के लिए और टाटा अपने लिए डाटा के रूप में करेगी। इसका उपयोग वर्क्स में कैसा करना चाहिए? इस पर विचार चल रहा है । ए आई के प्रयोग से उत्पादकता की क्षमता बढ़ेगी, नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कॉस्ट मैनेजमेंट पर ध्यान देने की बात कही। साथ ही ए आई, हाइड्रोजन से स्टील बनाने आदि पर निवेश करने की बात की।

टाटा  ग्रुप अपना उत्पादक क्षेत्र बड़े पैमाने पर बढ़ा रहा 

पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुये एन. चन्द्रशेखरन ने कहा कि हमें अपने कर्मचारियों के साथ, देश की सरकार सहित सब का सहयोग मिलेगा। टाटा ग्रुप सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक, हेल्थ, डिफेंस, एयरो स्पेस,चिप्स आदि के निर्माण में निवेश कर रहा है। इसके अलावा मोबाइल, 5G आदि में भी काम चल रहा है। मेडिकल के क्षेत्र में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस में गति से रिसर्च का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सब के सहयोग से टाटा ग्रुप राष्ट्र और समाज के लिए काम करने के साथ-साथ अपना उद्योग व्यापार भी सही ढंग से चलाएगा.

टाटा वर्कर्स यीनियन के कार्यालय पहुंचे चेयरमैन, यूनियन के पदाधिकारियों ने किया स्वागत 

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चेयरमैन टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस पहुंचे जहां यूनियन के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान वे करीब एक घंटे तक यूनियन ऑफिस में रहे. मजदूरों के हितों पर बात की और टाटा ग्रुप की प्रगति में उनके सहयोग की भी अपेक्षा की.

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *