Event More News

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का महारक्तदान शिविर आयोजित, 2906 यूनिट हुआ रक्त संग्रहित

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर, 3 मार्च :  टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का महा रक्तदान शिविर 3 मार्च को महान उद्योगपति जमशेद जी टाटा के जन्मदिवस के अवसर पर टेल्को लेबर ब्यूरो स्थित यूनियन परिसर में आयोजित की गई। यूनियन द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 2906 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ ।
बताते चलें कि इस रक्तदान शिविर में बड़ी तादाद में टाटा मोटर्स कर्मियों समेत आस – पास के विभिन्न कंपनियों के कामगारों एवं शहर के लोग शिविर में आकर रक्तदान किये। वहीं रक्तदाताओं के हौसला अफजाई के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं, शहर के समाजसेवियों, प्रबंधन के वरीय पदाधिकारियों समेत गणमान्य लोग उपस्थित हुये ।

पूरे कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह रहे मौजूद

पूरे कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह तमाम आगंतुकों का फूलों का गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किये। वहीं व्यवस्था पर भी वे पूरी तरह निगरानी बनाएं रखें। जमशेदपुर ब्लड बैंक के कर्मचारियों, ब्लड कोआर्डिनेट, वोलेंटियर्स, यूनियन के तमाम कमेटी मेंबर्स, पदाधिकारियों समेत वोलेंटियर्स ब्लड डोनर्स एसोशिएशन के सहयोगी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किये। यूनियन परिसर में सभी आगंतुकों द्वारा टाटा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उन्हें याद किये। यूनियन सूत्रों ने बताया कि
यूनियन द्वारा रक्तदाताओं के सुविधा के लिए छह रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गये थे। जबकि बेड़ों की संख्या 45 रखा गया था।

सबों के प्रति आभार : अध्यक्ष व महामंत्री

यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह , महामंत्री आरके सिंह ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वाले रक्तदाताओं, वीबीडीए एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोगकर्ताओं , वोलेंटियर्स, यूनियन के तमाम सदस्यों, कमेटी मेंबर्स , आफिस बेयरर तथा आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि यह आयोजन टाटा साहब एवं रक्त के जरूरतमंद लोगों के प्रति समर्पित रहा। सबों सहयोग कर इसे सफल बनाया इसके लिए मैं सबों का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं।

टाटा साहब जमशेदपुर के लोगों के ह्रदय में बसते हैं : आरके सिंह

महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि थर्ड मार्च को आयोजित रक्तदान शिविर में जुटी भीड़ यह दर्शाता है कि लोग टाटा साहब को कितना चाहते हैं। इतनी बड़ी तादाद में लोग रक्तदान करने के लिए यहां आएं यह बात यूनियन को गौरवान्वित करती है। मैं अपनी ओर से सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं और यह आशा करता हूं आप सब इसी तरह यूनियन के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी बनाएं रखेंगे।

शतक रक्तदाताओं का हुआ सम्मान

सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को शिविर में अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें
अनुपम घोष ( 105 बार ) , आनंद प्रसाद ( 111 ) , कमल घोष ( 84 ) , प्रवीण कुमार ( 82 ) , रुपेश कुमार (44 ) का नाम प्रमुख हैं।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *