आशियाना आदित्य सोसाइटी में अवैध ढ़ंग से समानांतर समिति के गठन का लगा आरोप
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : आशियाना आदित्य रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार नागेलिया और सचिव आलोक चौधरी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से आरोप लगाया है कि आशियाना आदित्य सोसाइटी प्रांगण में अवैध एवं अनैतिक ढंग से मीटिंग बुला कर समानांतर अंतरिम समिति के गठन का प्रयास किया गया. श्री नागेलिया ने कहा है कि आशियाना आदित्य सोसाइटी में रेरा नियमों के अंतर्गत प्रमोटर द्वारा अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए पहले ही एक अंतरिम समिति का गठन किया जा चुका है, जिसका पंजीकरण दस्तावेज रजिस्ट्रेशन ऑफिस में लंबित है.
लोगों के बहकावे में आकर समानांतर कमेटी के गठन का प्रयास
आशियाना आदित्य परिसर में एक मीटिंग बुला कर 450 फ्लैट ऑनर्स में से 50- 60 फ्लैट ऑनर्स ने कुछ लोगों के बहकावे में आकर एक समानांतर अंतरिम समिति के गठन का प्रयास किया जो पूर्ण रूप से अवैध एवं गैरकानूनी है. सभी आशियाना आदित्य के निवासियों को जानकारी दी गयी है कि यह एक वैध रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन है जो आशियाना आदित्य रेजिडेंट मेंटेंस सेल्फ सपोर्टिंग को- ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के अंतर्गत सुचारू रुप से कार्य कर रही है. सोसाइटी के कुछ फ्लैट ऑनर्स के द्वारा भ्रामक रूप से बिना दिशा निर्देशों का पालन किए हुए अनधिकृत रूप से जो एक समानांतर समिति का गठन किया गया है वह पूर्ण रूप से गैरकानूनी है.