Event More News

नहीं रहे जानेमाने भविष्यवक्ता सुनील बनर्जी, ह्रदयगति रुकने से हुआ निधन

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर, 14 अप्रैल: जानेमाने भविष्यवक्ता सुनील बनर्जी का कदमा उलियान स्थित सोनापथ स्वीटहोम आवास पर ह्रदयगति रुकने से शुक्रवार को सुबह निधन हो गया. हालांकि वे ह्रदय रोग के कभी मरीज नहीं रहे थे. 78 वर्षीय सुनील बनर्जी के निधन से  इस्पात शहर और इसके आस-पास एक खालीपन सा आ गया. जानकारी के मुताविक उनकी कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु हुई. अचानक सिने में दर्द की शिकायत के बाद परिवार के लोग सुनील बनर्जी को इलाज के लिये टीएमएच लाये, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

रहस्यवादी भविष्यवक्ता से रुप में थी पहचान

सुनील बनर्जी के बारे में बताया जाता है कि वे एक रहस्यवादी थे और वे केवल किसी के शरीर व कपड़े के स्पर्श मात्र से उनके बारे में भविष्यवाणी किया करते थे. अपने असाधारण अंतर्ज्ञान की शक्ति का उपयोग करते हुए अन्य ज्योतिषियों और हस्तरेखाशास्त्रियों के विपरीत, वे केवल सटीकता से यह बताने में सक्षम थे कि किसी के भाग्य में क्या रखा है और किसी भी जड़ी-बूटी या पत्थर की सिफारिश नहीं करते थे, जैसा कि पेशेवर ज्योतिषी करते हैं।भगवान जगन्नाथ के एक सच्चे अनुयायी बनर्जी ने कुरान, बाइबिल और निश्चित रूप से गीता का अध्ययन किया था और सभी धर्मों का सम्मान करते थे। वे पक्षपाती हुए बिना यह मानते थे कि सनातन धर्म बहुत समृद्ध है और हिंदू धर्म की तुलना किसी और धर्म से नहीं की जा सकती। उनकी पत्नी अनुपमा बनर्जी ने शादी के लगभग 40 की उम्र में एक बच्ची को जन्म जरुर दिया, लेकिन कुछ ही घंटों के अंदर बच्चे का निधन हो गया था उसके बाद से उन्हें कोई संतान नहीं हुई। ‌‌वे आजीवन पत्नी के साथ अकेले रहे और अंत में पत्नी को अकेला छोड़ मृतलोक को अलविदा कह गये.

अपने बच्चे की जन्म से पहले ही उसकी मृत्यु की भविष्यवाणी कर दी थी सुनील बनर्जी ने

सुनील बनर्जी के बारे में कहा जाता है कि जब उनकी पत्नी ने Tata Main Hospital में बच्चा जन्मा, तो बनर्जी के भाई-बहन नवजात शिशु से मिलने अस्पताल गए, जबकि वे घर पर ही रहे, यह मानते हुए कि बच्चा शाम तक पीलिया से मर जाएगा। शाम को, उसे अपने भाई-बहनों के दबाव के कारण अस्पताल जाना पड़ा। अस्पताल के मातृत्व वार्ड पहुँचने पर, बनर्जी को वहाँ कई नर्सों का सामना करना पड़ा। नवजात पहले ही मर चुका था, जैसा कि उन्होंने भविष्यवाणी की थी, बताया जाता है कि यह जानने के बाद कि सुनील बनर्जी एक बड़े व जानेमाने स्टलॉजर हैं, नर्सें अपनी भविष्यवाणी जानने की उम्मीद में कतार में खड़ी हो गईं। स्टील सिटी के प्रवासी, जो देश के विभिन्न हिस्सों और विदेशों में रहते थे और जो बनर्जी को जानते थे, वे अपना भ‌विष्य जानने के लिये उनके संपर्क रहते थे, जिसकी वजह से उनका अधिकांश समय उनमें चला जाता था. फोन पर संपर्क करके उनके लोग अपने अतीत, वर्तमान और भविष्य में उनके जीवन में क्या होगा, के बारे में जानने की कोशिश करते थे.

Share This News

One thought on “नहीं रहे जानेमाने भविष्यवक्ता सुनील बनर्जी, ह्रदयगति रुकने से हुआ निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *