Event More News

झारखंड विधानसभा आवास समिति के सभापति दशरथ गगराई ने परिसदन में पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : जमशेदपुर के परिसदन सभागार में झारखंड विधानसभा की आवास समिति के सभापति विधायक दशरथ गागराई जिले के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सरकारी भवनों व आवासों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई । विगत तीन वर्षो में संबंधित विभाग के भवनों/आवासों की मरम्मति करायी गयी या नवनिर्माण/ मरम्मति की आवश्यकता हेतु विभाग से पत्राचार किया गया है या नहीं, इसकी जानकारी ली गई । निर्माण कार्य में अग्नि नियंत्रण एवं तड़ित चालक जैसे सुरक्षा मानकों का पालन किया गया है अथवा नहीं ? पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था, पेयजल शुद्धता के मानकों का पालन, कितने भवनों/आवासों में सौर ऊर्जा से विद्युत आपूर्ति की जाती है तथा कितने में प्रस्तावित है ।

आवास विभाग अधिनस्थ भ‌वनों व उनकी अध्दतन स्थिति की जानकारी ली 

समिति के सभापति ने सरकारी गोदामों की क्या स्थिति है एवं इसकी सुरक्षा के लिए क्या व्यवस्था की जाती है ? सरकारी विद्यालयों एवं छात्रावासों की वर्तमान स्थिति, विगत तीन वर्षों में कितने विद्यालयों एवं छात्रावासों की मरम्मति का कार्य किया गया है? नये विद्यालय भवन एवं छात्रावास निर्माण की कितनी प्रस्तावित योजनाएँ है? वर्तमान में चल रही “अबुआ आवास योजना” प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), अंबेडकर आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना की क्या स्थिति है, कितने लाभुकों का चयन कर इस योजना से लाभान्वित किया गया है, इस योजना का लाभ जरूरतमंद परिवारों को मिल सके इसके लिए विभाग द्वारा क्या कार्य योजना है इस संबंध में समीक्षा किया गया । बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, एमजीएम उपाधीक्षक, उप नगर आयुक्त जेएनएसी, डीटीओ समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *