जमशेदपुर की पुलिसिंग एक चुनौती : एसएसपी पीयूस पांडेय
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : जमशेदपुर के नवनियुक्त सीनियर एसपी पीयूष पांडे ने आज दोपहर बाद अपना प्रभार ग्रहण कर लिया है. नि वर्तमान एसएसपी किशोर कौशल से उन्होंने प्रभार ग्रहण करने की औपचारिकता पूरी की. प्रभार ग्रहण करने के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीनियर एसपी पीयूस पांडे ने कहा कि जमशेदपुर की पुलिसिंग एक चुनौती भरा कार्य है, जिसे वे स्वीकारते हुए एक सुरक्षित और शांत वातावरण आम लोगों को देने का प्रयास करेंगे.
अपराध पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. इसके अलावा विचाराधीन मामलों के निष्पादन, पुलिस का अनुसंधानकार्य समय पूरा करना, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराध पर शिकंजा के लिए वे कार्य करेंगे. जैसा कि विदित हो 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी पीयूष पांडे झारखंड के कई जिलों और जैप में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं. इसके पहले वे वर्ष 2019 में बातौर ग्रामीण एसपी जमशेदपुर में कार्य करने का अनुभव प्राप्त कर चुके हैं. उन्होंने माना की कनीय अधिकारियों से उन्हें पर्याप्त सहयोग मिलेगा. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के साथ पहले भी कार्य करने का अनुभव है. बातचीत के दौरान उनके साथ ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग और सिटी एसपी कुमार शिवशीष भी मौजूद थे।
जमशेदपुर की जनता का आभार : निवर्तमान एसएसपी किशोर कौशल
वही निवर्तमान सीनियर एसपी किशोर कौशल ने अपने कार्यकाल के दौरान जमशेदपुर की जनता और कनीय पुलिस अधिकारियों से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में काम करना एक चुनौती रही. उन्होंने कहा कि जो भी अपराध हुए उसका खुलासा करने में सफलता मिली. अपराधियो की गिरफ्तारी की और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया . उन्होंने अपने स्तर से जिले में अपराध नियंत्रण की पूरी-पूरी कोशिश की. उन्होंने स्वीकार किया कि जिले में काम करने के लिए बहुत सारे स्कोप हैं और बहुत काम किया जा सकता है. लेकिन कम समय में बहुत कुछ किया जाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके जगह पर सीनियर एसपी का प्रभार लेने वाले पीयूष पांडे एक बेहतर पुलिस अधिकारी हैं और वह जमशेदपुर के लिए बेहतर विकल्प भी हैं. अंत में उन्होंने कार्य में सहयोग के लिए पत्रकारों का भी शुक्रिया अदा किया।