पोटका विधायक संजीव सरदार ने हाता के ग्रामीण क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया, सैकड़ों ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया और दवाइयां पाई
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : पोटका विधानसभा क्षेत्र के हाता के ग्रामीण क्षेत्र में विधायक संजीव सरदार द्वारा निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ो ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने इस शिविर का लाभ उठाया और अपनी चिकित्सीय जांच करवाई।
गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर सिंह और उनकी टीम को विधायक संजीव सरदार ने सम्मानित किया

कार्यक्रम समापन के उपरांत विधायक ने गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर एम एन सिंह एवं उनकी टीम को सम्मानित किया। उन्होंने परंपरागत आदिवासी वाद्य यंत्र एवं परंपरागत हथियार तीर धनुष उन्हें उपहार स्वरूप दिए। डॉक्टर और उनकी टीम को आदिवासी परंपरागत लिबास गमछा ओड़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के सहयोग से इस चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया, जिसमें गंगा मेमोरियल के डॉक्टर और उनकी टीम ने बड़ी सहयोगात्मक भूमिका निभाई और उन्हीं के सौजन्य से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सका। विधायक ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में अपने विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन कराते आ रहे हैं। आने वाले दिनों में वे इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करेंगे, ताकि ग्रामीणों और गरीबों को चिकित्सा शिविर का लाभ मिले। उन्होंने बताया कि डॉक्टर सिंह द्वारा गरीबों एवं बेसहारों का अपने क्लीनिक पर भी फ्री में इलाज किया जाता है और दवाईयां भी दी जाती हैं।

Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/es-MX/register?ref=GJY4VW8W