ताजा खबरेंHighlights

CSE 2025 जमशेदपुर की टॉपर शांभवी जायसवाल को शिक्षा मंत्री ने सर्किट हाउस में किया सम्मानित

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : शहर की होनहार छात्रा शांभवी जायसवाल ने ICSE 2025 बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों में 100 फिसदी अंक प्राप्त कर पूरे देश में इंडिया टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए उन्हें झारखंड सरकार की ओर से सम्मानित किया गया। शुक्रवार को जमशेदपुर सर्किट हाउस में आयोजित एक भव्य समारोह में झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शांभवी को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक भेंट किया। उन्होंने मंच पर शांभवी के माता-पिता को भी सम्मानित किया और उनकी भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि “बेटी की इस सफलता में पूरे परिवार की मेहनत और समर्पण झलकता है।”

इस अवसर पर जिला शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूल के शिक्षक और शांभवी के मित्र-परिजन भी उपस्थित थे। शांभवी को गुलदस्ते और स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

शांभवी राज्य के लिए प्रेरणा स्रोत : रामदास सोरेन

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि शांभवी जैसी छात्राएं राज्य के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। झारखंड सरकार हर प्रतिभाशाली विद्यार्थी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यदि उन्हें उच्च शिक्षा या किसी अन्य क्षेत्र में सहयोग की आवश्यकता होगी, तो सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।

सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया

शांभवी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल के वातावरण को दिया। उन्होंने कहा मेरे माता-पिता ने मुझे हर कदम पर सपोर्ट किया और हमेशा मुझे खुद पर विश्वास रखने की प्रेरणा दी। मैंने पढ़ाई को कभी बोझ नहीं माना, बल्कि एक मौका समझा कुछ नया सीखने का जरिया माना।
शांभवी की इस उपलब्धि से पूरा जमशेदपुर गौरवान्वित है। उनकी लगन, अनुशासन और परिश्रम ने यह साबित कर दिया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर, तो कोई भी छात्र देश का नाम रौशन कर सकता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *