Event More News

मानगो सहारा सिटी में आवारा कुत्तों का आतंक,सब्जी विक्रेता को किया जख्मी

 श्री दर्पण न्यूज,  जमशेदपुर : मानगो के सहारा सिटी में लोग आवारा कुत्तों से आतंकित हैं. आज सुबह एक सब्जी बिक्रेता को कुत्तों ने नोचकर बुरी तरह लहू लुहान कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने जख्मी राजू को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया. गंभीर हालत में उसकी चिकित्एसा एमजीएम अस्पताल में चल रही है. इस सम्बंध में जानकारी देते हुये विकास सिंह ने बताया कि मानगो सहारा सिटी में आवारा कुत्तों ने गजब का तांडव मचा रखा है. कैम्पस में पहुंचे एक सब्जी विक्रेता राजू को हमारा कुत्ते ने काट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोसाइटी के रहने वाले धीरज झा ने मामले की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दी । धीरज झा ने बताया कि पूरे कॉलोनी के लोग अपने बच्चों को डर से घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं। फिलहाल सब्जी विक्रेता राजू अभी एमजीएम अस्पताल में इलाजरत हैं.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *