युवा’ ने किया ‘जेंडर मेला’ का आयोजन, जेंडर आधारित भेदभाव पर हुई चर्चा
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : युवा, किशोर-किशोरियों, विकलांगों व समाज में हाशिए पर चल रहे लोगों के लिए कार्यरत संस्था ‘युवा’ ने तीसरे ‘जेंडर मेला’ का करनडीह के एलबीएसएम काॅलेज में आयोजन किया. बता दें कि पहला मेला पिछले साल एग्रीको क्लब हाउस में और दूसरा पोटका में आयोजित हुआ था. मेले के माध्यम से सभी प्रकार के लोग आकर जेंडर आधारित भेदभाव, परेशानियों और सफलता आदि को लेकर अपनी आवाज साझा करते हैं और इससे ‘विविधता का उत्सव’ नजर आता है, जहां समानता पर चर्चा होती है. जेंडर मेला का थीम भी यही है–‘समानता का उत्सव मनाना’ और समानता सुनिश्चित करना.

कार्यक्रम तय शुरुआत हवा में ब्लू उड़ाकर प्रभाव खबर के संपादक ने किया
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्र ने अन्य अतिथियों और लोगों की उपस्थिति में बलून उड़ाकर की. उसके बाद एलबीएसएम काॅलेज के छात्र ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डाॅ अशोक कुमार झा, अंग्रेजी विभाग की एचओडी डाॅ मौसमी पाल, परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार और डालसा की अधिवक्ता प्रीति मूर्मू मौजूद रही.
वर्णली चक्रवर्ती ने युवा संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम में युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने युवा संस्था के कार्यों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि संस्था जेंडर समानता, विकलांगता, सबर, ट्रांस समुदाय समेत सभी अन्य मुद्दों पर कार्य कर रही है. बाल विवाह के खिलाफ लगातार जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वर्णाली ने बताया कि कैसे थानों में साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर न होने से विकलांगजनों को दिक्कतें आती है. यहां तक कि रांची हाई कोर्ट में कई मामले इसी वजह से लंबित चल रहे है.
नेक कार्य का हिस्सा बनकर कॉलेज गौरवान्वित महसूस कर रहा : प्राचार्य
एलबीएसएम काॅलेज के प्राचार्य सह विशिष्ट अतिथि डाॅ अशोक कुमार झा ने कहा कि ऐसे नेक कार्यक्रम का हिस्सा बनकर कॉलेज परिवार खुद को खुशनसीब समझ रहा है. उन्होंने कहा कि काॅलेज में लैंगिक समानता का माहौल है. लड़का हो, लड़की हो या थर्ड जेंडर, किसी के लिए कोई बाधा नहीं है, लेकिन सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए कॉलेज प्रशासन खुलासा नहीं करता कि अमुक थर्ड जेंडर है, ताकि छात्र की पढाई बाधित न हो.
जेंडर को समाज समानता के साथ जीने का अधिकार
एलबीएसएम काॅलेज के अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष सह कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डाॅ मौसमी पाल ने कहा कि हर किसी को जीने का अधिकार है. वर्क प्लेस, स्कूल काॅलेज में जितने जागरुकता कार्यक्रम होंगे, जेंडर समानता की ओर हम बढते जाएंगे.
समाज में बदलाव से समानता का हक मजबूत हुआ
मुख्य अतिथि संजय मिश्र ने कहा कि पहले से काफी बदलाव आया है. पहले स्कूल- काॅलेज में ऐसे कार्यक्रमों की परिकल्पना भी संभव नहीं थी. आज स्त्री, पुरूष और ट्रांसजेंडर की बात हो रही है. फिर भी, आगे और रास्ता तय करना है. बिना शैक्षणिक संस्थानों में इन मुद्दों को लेकर जागरुकता फैलाए बदलाव की उम्मीद बेमानी है. उन्होंने कहा कि एलजीबीटीक्यूप्लस के लिए अब तक कोई हिन्दी शब्द नहीं खोजा जा सका है, जिस पर काम करना जरूरी है.
थर्ड जेंडर को हमने इंसान समझा ही नहीं : प्रीति मुर्मू
अधिवक्ता प्रीति मूर्मू ने कहा कि थर्ड जेंडर को हमने इंसान समझा ही नहीं. घर में विकलांग को जगह है, लेकिन थर्ड जेंडर को नहीं. हालांकि बदलाव आया है. फिर भी, जमशेदपुर की बात करें तो, अब तक थर्ड जेंडर के लोग खुद के साथ होने वाली हिंसा को लेकर कोर्ट की शरण में नहीं आए हैं.
जेंडर कोई भी हो अधिकार सबका बराबर : थाना प्रभारी
विशिष्ट अतिथि परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि जेंडर कोई भी हो, मगर अधिकार सबका बराबर है. उन्होंने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि अभी तक उनके थाने में ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़े लोग अपनी समस्या लेकर नहीं पहुंचे हैं. थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि उनके नेतृत्व में थाना में किसी भी प्रकार का कोई लैंगिक भेदभाव नहीं होगा, लोग बेहिचक आएं, कानून सम्मत कार्रवाई होगी.
कार्यक्रम में बीज प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता और ‘जेंडर’ को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया. साथ ही, लैंगिक समानता पर एक पैनल डिस्कशन का आयोजन हुआ. इस पैनल डिस्कशन का संचालन ASS की प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर लखी दास ने किया.
जेंडर मेले में हाथ से बनी वस्तु और कला क्योंकि प्रदर्शनी लगाई गई
जेंडर मेला में विभिन्न स्टालों में हाथ से बनी वस्तुओं और कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई. उसके अलावा, डालसा के स्टाॅल के माध्यम से छात्रों और आगंतुकों को लैंगिक समानता से जुड़े कानूनों के प्रति जागरुक किया गया. कई स्टालों में जनजातीय खान पान को पेश किया गया. टैटू के स्टाॅल पर विद्यार्थियों की खासी भीड़ रही. जेंडर मेला में पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता भी हुई, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
युवा और क्रिया के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
युवा संस्था एवं ‘क्रिया’, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में संचालित कार्यक्रम ‘विमेन गैनिंग ग्राउंड’ के तहत उपरोक्त जेंडर मेला, इंटरनल क्वॉलिटी एश्योरेंस सेल और एलबी एसएम कॉलेज जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन अंजना देवगम और अन्नी अमृता ने किया. वहीं, अंत में एलबीएसएम की प्राध्यापिका चंदन जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
