ताजा खबरें

हर हर महादेव सेवा संघ का कंबल सेवा जारी, जरूरतमंदों को मिल रही ठंड से राहत 

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : कड़ाके की ठंड के बीच मानव सेवा के संकल्प के साथ हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा कंबल सेवा अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में टिनप्लेट, इवनिंग क्लब, नामदा बस्ती, कालू बगान, नानक नगर हरिजन बस्ती, केबुल टाउन सहित अन्य क्षेत्रों में संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में जरूरतमंदों एवं बुजुर्गों के बीच कंबलों का वितरण किया गया।

मानवता की सच्ची साधना है बुजुर्गों की मदद करना : काले

इस अवसर पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कड़ाके की ठंड में जब जीवन की कठिनाइयाँ और बढ़ जाती हैं, ऐसे समय में जरूरतमंदों और बुजुर्गों की सेवा करना केवल सामाजिक दायित्व नहीं, बल्कि मानवता की सच्ची साधना है। बुजुर्ग हमारे समाज की जीवंत धरोहर हैं, उनके चेहरे पर संतोष और आंखों में राहत देखना ही हमारी सेवा का सबसे बड़ा प्रतिफल है। हर हर महादेव सेवा संघ वर्षों से करुणा, संवेदना और समर्पण के भाव के साथ निरंतर मानव सेवा करता आ रहा है। हमारा दृढ़ संकल्प है कि ठंड की इस ऋतु में कोई भी असहाय व्यक्ति ठिठुरता हुआ रात न गुजारे। परमात्मा की कृपा और समाज के सहयोग से यह सेवा अभियान आगे भी अनवरत जारी रहेगा।

संघ परिवार के प्रयास से सफलता

इस सेवा यज्ञ को सफल बनाने में संघ परिवार से जूगुन पांडे, शेखर मुखी, देवाशीष झा, मनोज हलदर स्थानीय कमेटी से चंदना रानी, आभा वर्मा, पप्पी शर्मा, गौरी कुमारी, स्नेहलता, सीमा, शिबू मुखी, रिंकू मुखी, सूरज मुखी, भगत मुखी, राज मुखी, अर्जुन मुखी, नंदलाल मुखी, देवेंश मुखी एवं अन्य का योगदान रहा।

Share This News