धर्मताजा खबरें

गालूडीह में बनेगी देश की सबसे उत्कृष्ट नंदी के साथ 61 फीट ऊंची,36 फीट लम्बी और 27 फीट चौड़ी शिव प्रतिमा का शिक्षा मंत्री राम दास सोरेन ने किया वीडियो लोकार्पण

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर- 14 जुलाई : जमशेदपुर के समीप एनएच-33 पर गालूडीह में स्थित माता वैष्णोदेवी धाम में झारखंड के शिक्षा मंत्री  राम दास सोरेन का आगमन हुआ। मंदिर के संस्थापक राजकिशोर साव और मंदिर कमेटी के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री को जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में प्रस्तावित 61 फीट ऊंची, 36 फीट लम्बी और 27 फीट चौड़ी शिव प्रतिमा की डिजिटल वीडियो प्रस्तुति का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने मूर्ति का प्रारुप कैसा होगा ? लाइटिंग व फवारा कौसा होगा? इसकी रुपरेखा की भी वीडियो प्रस्तुति का लोकार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंदिर समिति की सराहना की। उन्होंने कहा कि गालूडीह क्षेत्र की यह भव्य परियोजना झारखंड को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर नई पहचान दिलाएगी।

तीन वर्षों में होगा भव्य शिव प्रतिमा का निर्माण

मंदिर समिति के अध्यक्ष स्वामी हृदयानन्द गिरि जी महाराज ने बताया कि प्रस्तावित शिव प्रतिमा देश की चार चुनिंदा प्रतिमाओं में से एक होगी. देश में चार जगहों पर शिव की विशाल प्रतिमायें तो बनी है, लेकिन यहां बनने वाली शिव प्रतिमा नंदी के साथ होगी, जो अन्य से इसको अलग करती है. यह प्रतिमा अपने अपने आप में अनुठी, भव्य व अद्वितीय सुन्दरता के साथ होगी. इस प्रतिमा के निर्माण में लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे तीन वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रतिमा के चारों ओर संगीतमय फव्वारे के साथ लाइटिंग भी लगायी जाएंगी. जिनसे प्रतिदिन शिव स्तुति और जलाभिषेक होगा। यह न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगी, बल्कि पर्यटन को भी एक नया आयाम देगी।

108 करोड़ मंत्र जप का संकल्प

स्वामी हृदयानन्द गिरि ने बताया कि इस महायोजना के निर्विघ्न सम्पन्नता हेतु 108 करोड़ “ॐ नमः शिवाय” मंत्र जप का संकल्प लिया गया है। इसके लिए देश-विदेश के श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। श्रद्धालु matavaishnodevidham.org वेबसाइट या “Mata Vaishno Devi Dham” मोबाइल ऐप के माध्यम से जुड़ सकते हैं। स्वामी जी ने बताया कि 1 लाख, पांच लाख व 10 लाख मंत्र का जाप करने वाले को अलग-अलग तरीके से आमंत्रण पत्र भेजा जायेगा. इसी तरह से  10  लाख रुपये से अधिक का अनुदान देने वालों के नाम मंदिर के शीलापट्‌ट में  लिखवाये जायेंगे.

राज्यपाल ने किया ऐप और वेबसाइट का शुभारंभ

श्रावण मास के पहले सोमवार को राज्यपाल संतोष गंगवार ने इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप का शुभारंभ रांची राजभवन से किया। श्रद्धालु जप की संख्या ऐप/वेबसाइट पर दर्ज कर इस वैश्विक अभियान में भाग ले सकते हैं। अधिक जप करने वाले को मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में पारितोषिक स्वरुप आमंत्रण पत्र दिये जायेंगे.

स्थानीय जनता ने बड़े उत्साह से सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में लिया भाग

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। मंत्री रामदास सोरेन का स्वागत पारंपरिक रीति से किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्वामी हृदयानन्द गिरि ने किया और सभी श्रद्धालुओं से इस भव्य कार्य के लिए जप और सहयोग द्रव्यदान की अपील की।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *