बागबेड़ा में पाइप लाइन बिछाने के दौरान खड्ड धसने मजदूर की मौत, एक जख्मी, भाजपा नेता सुबोध झा के प्रयास से मृतक को मिलेगा छह लाख का मुआवजा, एक लाख रुपये तत्काल दिये गये
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : बागबेड़ा के प्रधान टोला में पत्थर घाट के समीप पाइप लाइन बिछाने के लिये किये जा रहे गड्डे की मिट्टी धसने से उसमें कार्य कर रहे एक मजदूर की दबकर मौत हो गयी, जबकि एक अन्य मजदूर जख्मी हो गया है. जख्मी मजदूर को इलाज के लिये परसुडीह सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं मृत मजदूर के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने काम बंद करवा दिया. वहीं भाजपा नेता सुवोध झा,ग्राम प्रधान चुनका मर्दी,मुखिया सिंगो मुर्मू,सुजाता हँसदा,चंपा माझी DDC और एसडीओ भी मौजूद थे. वार्ता के दौरान 6 लाख मुआवजा पर सहमति बनी. पाइप लाइन के काम का ठेका प्रीति इंटरप्राइजेज को मिला, जिसके प्रोपराइटर रुपेश कुमार है. उन्होंने तत्काल रुप से मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये दिये. मुआवजे की शेष रकम मृतक के आश्रित के खाते में भेज दी जायेगी.
बंद काम दो दिनों पहले ही किया गया था शुरु, अचानक से हो गयी बड़ी घटना
इस सम्बंध में जानकारी देते हुये भाजपा नेता सह बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि बागबेडा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का बहुत दिनों से बंद पड़े कम को चालू करने के लिए आंदोलनकारी सुबोध झा ने घेराव प्रदर्शन किया, जुसकी वजह से कार्य का शुभारंभ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के माध्यम से शुरू हुआ. लेकिन आज दुखद घटना पत्थर घाट के समीप पाइपलाइन बिछाने के क्रम में हुई। जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोदकर पाइप बिछाया जा रहा था, तभी गड्ढा खोदने से मिट्टी भड़क जाने के कारण मिट्टी में दो मजदूर दब गये, जिसमें से एक की मृत्यु हो गई है, और एक जख्मी मजदूर को सदर अस्पताल ले जाया गया,
मृतक के परिजनों को मिलेगा छह लाख मुआवजा, एक लाख नकद दिये गये
सुबोध झा ने बताया कि मजदूर को मुआवजा के लिए प्रीति इंटरप्राइजेज के कॉन्टैक्टर रूपेश से बात किया गया. रुपेश ने कहा कि मजदूर के लिए जो भी उचित मुआवजा है, हम पूरा करेंगे. फिर सुबोध झा ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ से भी बातचीत की. एसडीओ ने बताया कि उचित मुआवजा प्रीति इंटरप्राइजेज के कॉन्टैक्टर ने देने का वादा किया है, और हम लोग मुआवजा उनके परिवार को दिलाएंगे. सुबोध झा ने आरोप लगाया कि विभाग इतने वर्षों से झूठ बोलते आ रहा है. आज 2 दिन से काम शुरू हुआ तो एक घटना भी हो गई.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा अब तक जनता को झूठी रिपोर्ट सौंप गई. न्यायालय में भी झूठी रिपोर्ट सौंप गई और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी झूठी रिपोर्ट सोपी गई है.