टाटा संस के चेयरमैन चन्द्रशेखरन के बटन दबाते के साथ ही पूरा पार्क दूधिया रोशनी में नहाया, आम लोग कर सकते हैं दिग्दर्शन
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की 186 वीं जयंती के मौके पर दुनिया के सबसे खूबसूरत पार्क में एक जुबली पार्क को विद्युत साज सज्जा से विभूत किया गया है. रविवार की शाम करीब 6:30 बजे टाटा संस के अध्यक्ष एम चंद्रशेखर के बटन दबाकर विद्युत सज्जा का उद्घाटन करने के साथ ही पूरा पार्क जैसे दूधिया रोशनी में नहा गया. इसके साथ ही जुबिली पार्क आम लोगों के लिये खोल दिया गया. लोग पार्क में साज-सज्जा का लुफ्त उठा सकते हैं. पार्क की रोशनी अपने-आप में गजब का आकर्षण संजोये है.
आज तो जैसे स्वर्ग जुबिली पार्क में उतर आया हो
जुबली पार्क का यह विहंगम दृश्य ऐसा था जैसे मानो स्वर्ग पृथ्वी पर उत्तर आया हो. सैकड़ों लोग और टाटा संस, टाटा स्टील के पदाधिकारी इसके गवाह बने. इस मौके पर उपस्थित मुख्य हस्तियों में टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्र, उनकी पत्नी रुचि नरेंद्रन, टाटा स्टील के डिप्टी प्रेसीडेंट चाणक्य चौधरी जुस्को के एमडी ऋतुराज सिन्हा, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के प्रमुख राजेश रंजन समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. एम चंद्रशेखरन द्वारा जेएन टाटा की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि स्वरुप पुष्प अर्पित किए जाने के बाद बारी-बारी से सभी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद सभी अधिकारियों ने पार्क में जगह-जगह घूम कर इस विहंगम और मनोरम दृश्य का आनंद उठाया. इस मौके पर पार्क में करीब डेढ़ सौ फीट की रंगोली सभी के आकर्षण का केंद्र रही.
भारत रत्न स्व. रतन टाटा की तस्वीर ने सबका मनमोहा
भारत रत्न स्व. रतन टाटा की तस्वीर के समक्ष भी सभी ने नमन किया और प्रार्थना की. पदाधिकारियों ने टाटा स्टील के उत्कर्ष में रतन टाटा के योगदान की भी तारीफ की. इस प्रकार उद्घाटन के साथ ही आम लोगों के लिए पार्क खोल दिया गया ताकि शहर के और शहर से बाहर के जो भी दर्शन आए हैं वह इस विहंगम दृश्य का अवलोकन कर आनंद विभूषित हो सके बताते चले की 3 मार्च से 5 मार्च तक यह सजा बनी रहेगी और आम लोग तीन दिनों तक इसका आनंद उठा सकते हैं विदित हो कि थर्ड मार्च को टाटा स्टील कंपनी परिसर में एक वृद्ध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां जैन टाटा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी उसके बाद पोस्टल पार्क में भी कार्यक्रम रखा गया है.
कम्पनी की स्थापन के पचास वर्ष पूरा होने पर किया गया था पार्क का नामकरण
इसके साथ ही हम बताना चाहते हैं कि जुबली पार्क, जमशेदपुर का ही नहीं भारत का एक प्रमुख उद्यान है, जो अपनी सुंदरता, शांति और मनोरंजन की सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है. यह पार्क टाटा स्टील द्वारा 1958 में स्थापित किया गया था, और इसका नाम कंपनी के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जुबिली पार्क रखा गया था. आम दिनों में भी जुबली पार्क की लाइटिंग बहुत ही सुंदर रहती है, जो रात के समय में पार्क को एक नया रूप देती है. पार्क में लगभाग 1000 से अधिक एलईडी लाइट लगाए गए हैं, जो पार्क को एक चमकदार और रंगीन स्वरुप प्रदान करते हैं.