अंगीभूत महाविद्यालयो में इंटरमीडिएट 2024-2026 सत्र की पढ़ाई पूरी किये जाने की मांग, झारखंड छात्र मोर्चा का डीसी को ज्ञापन
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : झारखण्ड राज्य अंतर्गत विभिन्न विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयो से वर्ग -11 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को 12 वीं की वर्तमान सत्र उसी महाविद्यालय से पूर्ण कराने सम्बन्धी मांगपत्र झारखंड छात्र मोर्चा ने जिला उपायुक्त को एक मांगपत्र सौपा है. डीसी से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कृष्णा कामत कर रहे थे. आवेदन पत्र में बताया गया है कि
इंटर प्लस वन की पढ़ाई पूरी कर चूके छात्रों के समक्ष गम्भीर संकट
भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 को झारखण्ड राज्य में अनुपालन कराने के क्रम में एक गम्भीर समस्या खड़ी हो गयी है. जिस पर ध्यान दिया जाना अतिआवश्यक है. राज्य के सभी विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयो में तत्काल प्रभाव से इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गयी है. शैक्षणिक सत्र 2024/2026 के छात्र/ छात्राओं जो 2025 में पहला सत्र पूरा कर चूके हैं, उन्हें अपना सत्र पूरा करने के लिये इंटर कॉलेजों में स्थानानतरित किया जाना बड़ी समस्या है. जिसके कारण शैक्षणिक सत्र 24 /26 के छात्र-छात्राओं का भविष्य असुरक्षित एवं राजनीति का शिकार होता रहा है l
सत्र पूरा कराये जाने की डीसी से मांग
झारखंड छात्र मोर्चा संबंधित विषय पर छात्र हित में विचार करते हुए चालू शैक्षणिक सत्र 24 //26 के छात्र छात्राओं को इस अंगीभूत महाविद्यालय से 12वीं की पढ़ाई पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश देने की मांग करता है. प्रतिनिधमंडल में झारखण्ड छात्र मोर्चा के कोल्हान सचिव पप्पू यादव ,जिला अध्यक्ष कृष्णा कामत, नगर अध्यक्ष बिपिन शुक्ला, विनीत सहगल,विशाल होश ,कारण मेहरा,निखिल यादव,शुभम,गुलाब अंसारी, शामिल रहे.