क्राईम

जमशेदपुर में फायरिंग मामले का खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल, गोली, स्कूटी, मोटर सायकिल और मोबाइल फोन बरामद

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर :  बिष्टूपुर में शिवम घोष (22) पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेसवार्ता कर किया। घटना 19 फरवरी को दोपहर 1:10 बजे हुई थी, जब शिवम घोष पर गोली चलाई गई और सभी आरोपी मौके से बाइक से फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में जांच तेज करते हुए आरोपियों की पहचान की और गिरफ्तारियां कीं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 03 पिस्टल, 07 गोली, 01 स्कूटी, 01 मोटरसाइकिल एवं 04 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किये गये आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गिरफ्तार आरोपियों को भेजा गया जेल 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनोज विभर, विशाल विभर, सोएब अख्तर उर्फ शिबू, सोमेश राव उर्फ एल सोमेश, मो. आशिफ, परवेज खान उर्फ कैश खान और सोनू झा उर्फ विकास कुमार झा शामिल हैं। ये आरोपी कदमा लिंक रोड, शास्त्रीनगर और टेल्को क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार अन्य संदिग्धों की तलाश में दबिश दे रही है। साथ ही, अपराध में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने के प्रयास जारी हैं।

Share This News

One thought on “जमशेदपुर में फायरिंग मामले का खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल, गोली, स्कूटी, मोटर सायकिल और मोबाइल फोन बरामद

  • Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *