ताजा खबरें

झारखंड का सबसे बड़ा फर्नीचर शो-रूम, ‘इनचेस’ का भव्य उद्घाटन

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : एमएन इंटेरियो का प्रीमियम फ़र्नीचर और लाइटिंग शोरूम ‘इनचेस एंड मून – ब्रिंगिंग लक्ज़री होम’ का शुभारंभ मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी के सांसद बिद्युत बरन महतो द्वारा किया गया। यह शोरूम आउटर सर्कल रोड, जीएसटी भवन के समीप, बिष्टुपुर स्थित ए 1 में स्थित है । इस मौके पर शोरूम के पार्टनर्स अशोक नागेलिया, तेज प्रकाश नागेलिया, रितेश मित्तल, मनीष अग्रवाल, बर्खा अग्रवाल, स्वाति मित्तल और कोमल मित्तल के अलावे उद्घाटन समारोह में समाज के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे । यह शो-रूम जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के फर्नीचर और डेकोर उत्पाद उपलब्ध करा रहा है। शो-रूम की महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि यहां उपलब्ध सभी फर्नीचर और लाइटिंग आइटम्स को ग्राहकों की आवश्यकताओं और पसंद के अनुसार कस्टमाइज किया जा सकता है। यानी, चाहे रंग बदलना हो, साइज एडजस्ट करना हो, या डिज़ाइन को पर्सनलाइज़ करना हो – हर ग्राहक को यहां मिलेगा उसका ‘ड्रीम फर्नीचर’।

इंचेज के ब्रैंडों को अनूठे संगम के रूप में किया जा रहा प्रस्तुत

इंचेस एंड मून को विशेष रूप से दो ब्रांडों के अनूठे संगम के रूप में पेश किया जा रहा है। ‘इंचेस’ ब्रांड के तहत ग्राहकों को लक्ज़री सोफ़ा, डाइनिंग सेट, वार्डरोब और कस्टमाइज़्ड फ़र्नीचर समाधान मिलेंगे, जबकि ‘मून’ सेक्शन में प्रीमियम लाइटिंग, झूमर और आधुनिक डेकोर फिक्स्चर का संग्रह है। इस ब्रांड की स्थापना इंटीरियर डिज़ाइनर उत्सव मित्तल ने की है, जिन्हें 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है और जो अब तक 100 से अधिक प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे कर चुके हैं।

मॉडल किचेन की पांच विशेष रेंज

फ़र्नीचर में सोफ़ा, रिक्लाइनर, डाइनिंग टेबल और वार्डरोब के अलावा मॉड्यूलर किचन की पाँच विशेष रेंज – प्राइमो (लैमिनेट), लस्ट्रा (ऐक्रेलिक), एटर्ना (पीयू), क्रिस्टल (कांच) और फोर्टे (सिरेमिक) – प्रदर्शित की जाएंगी। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की अलमारियाँ जैसे लैमिनेट, विनियर, कांच, स्लाइडिंग, लेदर और पीयू फिनिश वाले विकल्प उपलब्ध है। लाइटिंग सेक्शन ‘मून’ में ग्राहकों को आकर्षक झूमर, आधुनिक फिक्स्चर और सजावटी लाइटों का बेहतरीन संग्रह देखने को मिल रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम में शहर के बड़ी संख्या में उद्योगपति, आर्किटेक्ट्स, डिज़ाइनर्स और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *