भगवान परशुराम जयंती समारोह के मौके पर आयोजित ब्राह्मण वन भोज कार्यक्रम में जूटी कई नामचीन हस्तियां, पूरे दुनिया के ब्राह्मणों को एकजुट करने पर दिया गया बल
श्री दर्पण, जमशेदपुर : भगवान परशुराम के जन्मोत्सव समारोह के मौके पर ब्राह्मण समाज जमशेदपुर द्वारा टेल्को के हुडको पार्क में रविवार को वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्राह्मण समाज के कई नामचिन हस्तियों के अलावा सैकड़ों परिवार ने इस वनभोज कार्यक्रम में हिस्सा लिया। महिलाओं ने भी वनभोज कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य आयोजन करता सेवानिवृत डीएसपी कमल किशोर ने अपने संबोधन में ब्राह्मण समाज की एकता पर जोर दिया और इस समाज के कमजोर वर्गों को हर तरह से आर्थिक मदद करने के लिए स्वैच्छिक अनुदान देने का समर्थवान ब्राह्मण समाज के लोगों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिलों में थाना स्तर पर ब्राह्मण समाज का गठन किया जाना चाहिए और समाज के लोग थाना स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करें। समग्रता के साथ ब्राह्मण महासभा का गठन जिला स्तर पर किया जाए ताकि ब्राह्मणों की एकता और भी मजबूत हो।
वही स्थानीय प्रभात खबर दैनिक समाचार के संपादक संजय मिश्रा ने देश ही नहीं विश्व के ब्राह्मणों को एकजुट करने की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने कहा कि अप्रवासी ब्राह्मण समाज को भी शहर में हो रहे ब्राह्मण समाज के विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की सूचना दी जानी चाहिए । ताकि हमारी भारतीय संस्कृति और ब्राह्मण समाज के समर्पण और निष्ठावान होने का गौरव पूरे दुनिया को पहुंचा जा सके। देश की एकता अखंडता और समृद्ध भारत की स्थापना में ब्राह्मणों के योगदान की जानकारी समाज के लोगों को दी जाए जो विदेश में रहते हैं उन्हें भी भारतीय संस्कृति और ब्राह्मण विरासत के संबंध में बताया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निश्चित रूप से समाज के अग्रणी वर्ग ब्राह्मणों के संस्कार और उनकी सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है। समाजसेवी ब्यूटी तिवारी ने भी वन भोज कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने ब्राह्मण को प्रोत्साहित करने पर बल दिया
सभा को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, विजय तिवारी, यूनियन के नेता राकेश्वर पांडेय, विजय खान समेत कई लोगों ने संबोधित कियाऔर ब्राह्मण की एकता एकजूटता पर बल दिया। साथ ही सभी ने यह स्वीकार किया कि प्रत्येक क्षेत्र में ब्राह्मणों का संगठन बनाया जाए। भले ही वह छोटे स्तर पर हो लेकिन समग्रता के साथ संघ के रूप में एक महा ब्राह्मण समाज की स्थापना की जानी चाहिये। ताकि ब्राह्मणों की एकता और आखंडित रहे। इस मौके पर शहर के ब्राह्मण समाज से जुड़े कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। इस वनभोज के मौके पर शहर के जाने-माने समाजसेवी मनोज मिश्रा ने अपनी टीम के साथ एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जहां समाज के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। लोगों के ब्लड शुगर की जांच की गई। ब्लड प्रेशर और वजन भी लिया गया । कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ सामूहिक वनभोज का आनंद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। मंच का संचालन समाजसेवी डीडी त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के समापन की घोषणा कमल किशोर ने की।
We are a bunch of volunteers and starting a brand new scheme in our community. Your website provided us with useful information to paintings on. You have done an impressive job and our whole neighborhood will probably be thankful to you.