पोटका विधानसभा में एक बार फिर से भारी पड़ते विधायक संजीव सरदार, क्षेत्र में शुरु किया जनसम्पर्क अभियान
जमशेदपुर : पोटका विधानसभा से इंडिया गठबंधन समर्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार संजीव सरदार ने सोमवार को अपने आवास पर मीटिंग के दौरान संवादाता से बातचीत की
विधायक ने अपनी उपलब्धियां गिनायी
अपने क्षेत्र की जनता के साथ जनसम्पर्क अभियन में जुटे पोटका विधायक संजीव सरदार ने संवाददाताओं से बाचतीच करते हुये अपनी उपलब्धियां गिनायी और कहा कि अपने दूसरे कार्यकाल में उन्हें अविलम्ब पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में पोचका विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा की है.
बागबेड़ा की जनता को मिला पानी की समस्या से स्थायी निजात
पानी की लगातार होती समस्या के स्थायी समाधान निकाला. 14 लाख रुपये की लागत से आदित्यपुर मोड़ के पास स्थि्त पीएचईडी वाटर सप्लाई सेंटर पर मोटर लगावाया. आज लोगों को पानी की समस्या से निजात मिली है. जहां तक सड़क की बात है तो उसका टेंडर पास हहो गया है. चुनाव के तुरंत बाद सड़क मरम्मति व नव निर्माण का कार्य शुरु हो जायेग, नये सिरे से बिजली के तार लगाये जायेंगे, जिसे अंडरग्राउंड किये जाने का प्रस्ताव है.
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम जल्द होगा पूरा
संजीव सरदार ने आगे कहा कि उन्होंने करोड़ों की लागत से वॉटर ट्रीटमेंट और फिल्टर प्लांट का काम शुरू करवाया है जो अपने अंतिम चरण में है. शुरु से ही समाजसेवा से जुड़े संजीव सरदार शिक्षित और समझदार होने के साथ-साथ गरीब पिछड़े और दलित लोगों की समस्याओं पर ध्यान रखने वाले हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि वे उन्हें वोट देकर जीतायें, निश्चित रूप से आने वाले समय में जो कुछ भी कार्य बचे हैं, उन्हें पूरा किया जायेगा.
मईंया योजना के तहत मिलेंगे प्रतिमाह ढाई हजार
उन्होंने कहा की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी लोगों की समस्याओं को लेकर अति संवेदनशील हैं. मैया योजना के तहत राज्य की 18 से 50 वर्ष तक की उम्र की युवतियों व महिलाओं को ₹1000 प्रत्येक महीना पेंशन दिए जा रहे हैं. अगली बार अगर उनकी सरकार बनती है तो पेंशन की राशि को ढाई हजार रुपए कर दिया जाएगा.
राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये अद्वितीय कार्य
यहां तक शिक्षा और स्वास्थ्य की बात है तो इस दिशा में भी बहुत सारे कार्य किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने अद्वितीय कार्य किया है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रांगण में एक 700 वेड वाले अस्पताल का उन्होंने उद्घाटन किया है. इसके अलावे कई जगहों पर छोटे-मोटे हॉस्पिटल खोले गए हैं