केपीएस कदमा में सरकार योगा एकेडमी का ओपन सीट एंड ड्रा कम्पटीशन,संतोषी ने जूनियर व हर्ष ने जीता सीनियर आर्टिस्ट का खिताब,
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : सरकार योगा एकेडमी की ओर से कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल (केपीएस) प्रांगण में भव्य रूप से ‘चतुर्थ ओपन झारखंड सीट एंड ड्रा कम्पटीशन’ का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता की विशेषता यह रही कि इसमें केपीएस ग्रुप के कई स्कूलों के अलावा शहर के विभिन्न विद्यालयों के छोटे छोटे बच्चों के साथ साथ गृहिणियों ने भी भाग लिया. प्रतियोगिता में 4 वर्ष उम्र से लेकर सीनियर सिटीजन के लोगों ने भी भाग लिया. इसके लिए अलग अलग उम्र के 11 ग्रुप बनाये गए थे. प्रत्येक ग्रुप के 10 विजेताओं के साथ साथ प्रत्येक प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. सभी प्रतिभागी ड्राइंग सीट पर अपनी इच्छा अनुसार चित्र उकेरे. प्रतियोगिता में 334 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जबकि दो टाइटल पुरस्कार जूनियर आर्टिस्ट ऑफ द ईयर (झारखंड) एवं सीनियर आर्टिस्ट ऑफ द ईयर (झारखंड) देकर सम्मानित किया गया.
कम्पटीशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि केपीएस के निदेशक शरत चंद्रन ने किया
सीट एंड ड्रा कम्पटीशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि केपीएस के निदेशक शरत चंद्रन ने किया, जबकि अन्य अतिथियों में टाटा स्टील इक्विपमेंट मेंटेनेन्स हेड सतीश गणपति मौजूद थे. साथ ही आयोजन के कर्ता धर्ता योगगुरु अंशु सरकार का मनोबल बढ़ाने के लिए टाटा स्टील के उपाध्यक्ष प्रबाल घोष विशेष तौर पर शामिल हुए. अतिथियों ने कला को बढ़ावा देने में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन को सराहा. कहा कि इससे खासकर विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा में निखार आता है. सीट एंड ड्रा के पुरस्कार वितरण में बतौर मुख्य अतिथि केपीएस की डायरेक्टर एकेडेमिक्स लक्ष्मी शरत, समाजसेवी दीपक टांक व दर्शना टांक शामिल हुई.
जूनियर का खिताब संतोषी चंद्रा व सीनियर आर्टिस्ट ऑफ द ईयर का खिताब हर्ष कुमार राय को
टाइटल पुरस्कारों में जूनियर आर्टिस्ट ऑफ द ईयर का खिताब संतोषी चंद्रा व सीनियर आर्टिस्ट ऑफ द ईयर का खिताब हर्ष कुमार राय को प्रदान किया गया. विभिन्न ग्रुप के विजेताओं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार जितनेवालों में रोशन महतो, भव्या कुमारी, अक्षिता कुमारी, अंकुश कुमार, श्रीयान मुखर्जी, अक्षिता दे, सौम्यी दास शर्मा, मो. इनायत, बिदिशा महतो, अंकित प्रमाणिक, सौम्या खुशी, विश्वदीप डे, तृषा घोष, संतोषी चंद्रा, सौभिक माइती, अनम वकील, हर्ष कु राय, नंदिनी कुमारी, सुष्मिता चक्रवर्ती, सौमिली विश्वास, शीतल सिका, पृथा मुखर्जी, श्रीलता सिन्हा, शोभा सिंह आदि के नाम शामिल है.
योग चैंपियनशिप में भी छात्रों ने बिखेरा जलवा
आयोजन के दूसरे सत्र में सरकार योगा एकेडमी ने ऑसम योग एकेडमी के साथ पहल करते हुए ‘पंचम ओपन इंटर स्कूल ऑसम योग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. इसके लिए अलग अलग उम्र सीमा के अनुसार छह ग्रुप बनाये गए थे. इसमें टाइटल खिताब जूनियर बॉयज ग्रुप में अरीन रॉय व गर्ल्स ग्रुप में के दीक्षिता जबकि सीनियर बॉयज ग्रुप में अभिषेक श्रीवास्तव व गर्ल्स ग्रुप मे अबीरा कुमारी को अंतर्राष्ट्रीय योगगुरु सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किया.
I am glad to be one of several visitants on this great web site (:, thankyou for posting.
What i don’t understood is actually how you’re no longer really much more well-appreciated than you may be right now. You’re very intelligent. You understand thus considerably with regards to this subject, produced me for my part believe it from a lot of numerous angles. Its like men and women are not involved unless it¦s one thing to do with Lady gaga! Your personal stuffs outstanding. Always care for it up!
I have recently started a website, the information you offer on this site has helped me tremendously. Thanks for all of your time & work.
Excellent post. I was checking continuously this blog and I’m impressed! Very helpful information specifically the last part 🙂 I care for such information much. I was looking for this certain info for a long time. Thank you and good luck.