क्राईम

परसुडीह थाना की पुलिस ने तीस लाख रुपये मूल्य के ब्राउन सुगर के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : परसुडीह थाना पुलिस की एक टीम ने करीब तीन लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित नशीला पदार्थ ब्राउन सुगर बरामद किये हैं. पुलिस ने ब्राउन सुगर के साथ शातीर तस्कर मो. आबिद खान को भी गिरफ्तार किया है. वह परसुडीह के गाडीवान पट्‌टी कीताडीह का रहने वाला है. उसके पास से नकद रुपये भी बरामद किये गये हैं. इस सिलसिले में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर सीनियर एसपी किशोर कौशल व सिटी एसपी शिवाशीष ने संयुक्त रुप से संवाददाताओं को बताया कि सोमवार को समय गश्ती के कम में गुप्त सूचना मिली कि कीताडीह गड्‌डीवान मोहल्ला नियर केंद्रीय विद्यालय के पास आबिद खान नामक व्यक्ति ब्राउन शुगर की खेप लेकर आने वाला है।

विधि व्यवस्था डीएसपी के नेतृत्व में टीम को मिली कामयाबी 

उक्त सूचना को वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम को सूचना दिया गया तदनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिहंभूम द्वारा पुलिस उपाधीक्षक महोदय, विधि व्यवस्था जमशेदपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा एक व्यक्ति को स्टेशन की तरफ से कीताडीह की ओर आते देखा, तभी उसकी नजर अचानक पुलिस बल पर पड़ी. पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस बल के सहयोग से उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया।

स्मगलर ने पुलिस को किया गुमराह की कोशिश 

तत्पश्चात पकड़ाए हुए व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह शुरू में अपना नाम बदल-बदल कर बताया तथा दबाव बनाये जाने पर अपना नाम पता  मो० आबिद खान उम्र करीब 42 वर्ष पिता-मो० सलीम पता-किताडीह गड्‌डीवान मोहल्ला थाना-परसुडीह जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर बताया। मो० आबिद खान का का जमा तलासी लिया गया। लिये गये जमा तलाशी में बरामद ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थ को बजन करने पर प्लास्टिक व रबर सहित कुल वजन 262.7 ग्राम पाया गया, तदोपरांत उक्त अभियुक्त मो० आविद खान को विधिवत गिरफ्‌तारी ज्ञापन तैयार करते हुए गिरफ्‌तार किया गया एवं विधि सम्मत कार्रवाई की गई।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *