ताजा खबरेंEditor's Pick

अर्पण के महा रक्तदान शिविर की तैयारियाँ पूर्ण, हज़ारों करेंगे रक्तदान

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : अर्पण परिवार द्वारा 22 जून (रविवार) को आयोजित महा रक्तदान शिविर की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने हेतु आज जमशेदपुर ब्लड बैंक, धतकीडीह में परिवार के प्रमुख सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने इस संकल्प के साथ आगे बढ़ने का प्रण लिया कि

प्रत्येक वर्ष की भाँति 5100 पौधो का वितरण भी होगा

यह शिविर न केवल रक्तदान के क्षेत्र में नया कीर्तिमान रचेगा, बल्कि समाज में सेवा, समर्पण और पर्यावरण-संवर्धन के प्रति भी नई जागरूकता का संचार करेगा। इसी कड़ी में रक्तदान के साथ-साथ 5100 पौधों के वितरण का निर्णय भी लिया गया है।

गर्मी के इस मौसम में ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी को देखते हुए इस बार अधिकतम रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है ताकि आपात स्थिति में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके और ज़रूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिल सके।

रक्तदान के इस महायज्ञ में सहभागी बनें और इसे ऐतिहासिक बनाएं – अमरप्रीत सिंह काले

इस अवसर पर अर्पण परिवार के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि अर्पण परिवार पूरे वर्ष, चौबीसों घंटे, तीन सौ पैंसठ दिन रक्त सेवा में समर्पित रहता है। यह निःस्वार्थ सेवा अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने अपील करते हुए कहा
22 जून को आप सभी अपने सहयोगियों, मित्रों और परिवारजनों के साथ इस महायज्ञ में सहभागी बनें और इसे ऐतिहासिक सफल बनाएं। रक्तदान जीवन बचाने का सबसे पुण्य कार्य है और पौधारोपण आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे अनमोल धरोहर। यह अभियान मात्र आयोजन नहीं, बल्कि मानवता और प्रकृति के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। आइए, इसे ऐसा प्रेरक उदाहरण बनाएं, जिससे सेवा और समर्पण का एक नया अध्याय रचा जा सके।

बैठक में जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रमुख संजय चौधरी ने अर्पण परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की हर परिस्थिति में अर्पण परिवार द्वारा मिले सहयोग से रक्तदान आंदोलन को नई ऊर्जा मिलती है। ब्लड बैंक इस परिवार के योगदान के लिए सदैव ऋणी रहेगा। इस बैठक में प्रमुख रूप से जुगून पांडेय, प्रिंस सिंह, विभाष मजूमदार, घनश्याम भिरभरिया, दीपक सिंह, किशोर ओझा, दीपक दीपू, कौशिक प्रसाद, सूरज बाग, सौरभ चटर्जी, सरबजीत टॉबी, धीरज चौधरी, सुमन कुमार, मोहन दास, विक्की तारवे, मनोज मुखी, संतोष यादव, विनोद उमंग, कार्तिक जुमानी, मन्नू ढ़ोके, मनोज हलदर, रामा राव, सूरज पाल, कंचन बाग, नवीन करण, भोला दास, अनूप तिवारी, देवाशीष झा, प्रणय दास, बिनोद भिरभरिया, विकास गुप्ता, विशाल, आशुतोष बनर्जी, सूरज साह, समर झा, सागर मुखी, सूरज चौबे, अनुज मिश्रा, कमलेश पाठक सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *