हाइड्रोसील के निशुल्क ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य जारी, 10 दिसंबर से जुगसलाई के राजस्थान सेवा सदन में चल रहा रजिस्ट्रेशन,27 दिसंबर तक चलेगा, दवा, रहने खाने, नाश्ता, चाय की निशुल्क व्यवस्था
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : राजस्थान सेवा सदन हॉस्पिटल और गौमाता गौग्रास सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क हाइड्रोसील ऑपरेशन का कार्यक्रम 28 दिसंबर से राजस्थान सेवा सदन हॉस्पिटल में शुरू होने जा रहा है। 10 दिसंबर से ऑपरेशन के लिए मरीजों के रजिस्ट्रेशन का कार्य आरंभ हो चुका है और 27 दिसंबर तक चलेगा। अब तक 170 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि 500 लोगों के ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
राष्ट्रीय स्तर पहली बार इस तरह के ऑपरेशन का किया जा रहा आयोजन : अनंत सरायवाला
कार्यक्रम प्रभारी और गौमाता गौग्रास सेवा समिति के अध्यक्ष अनंत सराय वाला ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया की इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन अंतराज्जीय स्तर पर देश में पहली बार निशुल्क किया जा रहा है। अनंत सराय वाला ने बताया की झारखंड के अलावा झारखंड की सीमाओं से सटे बिहार, बंगाल और उड़ीसा के लोग भी ऑपरेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। जहां तक कोल्हान क्षेत्र की बात है तो चाईबासा, चक्रधरपुर सरायकेला, गम्हरिया, आदित्यपुर घाटशिला, चाकुलिया, पोटका, हाता
के अलावा उड़ीसा के रायरंगपुर मयूरभंज के मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।
वरिष्ठ सर्जन आईपी मित्तल होगे ऑपरेशन टीम के प्रभारी
उन्होंने बताया की राजस्थान सेवा सदन अस्पताल में ऑपरेशन कार्य क्रम का प्रभार वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर आईपी मित्तल को सोपा गया है। उनकी टीम में पांच अन्य डॉक्टर भी होंगे। एक दिन में 16 ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। 28 दिसंबर से ऑपरेशन का कार्य शुरू होकर अंतिम रजिस्टर्ड मरीज के ऑपरेशन के साथ समाप्त होगा।
कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य हाइड्रोसिल की बीमारी को जड़ से समाप्त करना : अनंत सरायवाला
श्री सरायवाला ने बताया की रजिस्ट्रेशन का कार्य राजस्थान सेवा सदन हॉस्पिटल में चल रहा है। इस संबंध में अगर किसी को भी विस्तृत जानकारी लेनी है तो प्रायोजकों में से सविता शंकर मित्तल, रमेश कुमार सिंह, कार्यक्रम प्रभारी अनंत सराय वाला से संपर्क कर सकते हैं। सराय वाला ने बताया की ऑपरेशन करने वाले मरीजों के लिए निशुल्क बेड, नाश्ता खाना, चाय और पानी की व्यवस्था के साथ मुफ्त दबाए भी दी जाएगी। इसके अलावा ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को उपहार भी दिए जाएंगे। आयोजकों में संजय मुरारका, गौतम सरायवाला, आशीष गढ़वाल, रमेश कुमार सिंह, सविता शंकर मित्तल और प्रभारी अनंत सरायवाला शामिल हैं। इस आयोजन का उद्देश्य हाइड्रोसील की बीमारी को पूरी तरह समाप्त करना है।
